सात निश्चय राज्य के लोगों के साथ छलावा : राजग

पटना : राजग ने राज्य में बढ़ते अपराध, धान खरीद व अनुसूचित जाति–जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति नहीं मिलने के विरोध में मंगलवार को गर्दनीबाग में धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि सरकार का सात निश्चय जनता के साथ छलावा है. धरना की अध्यक्षता पटना महानगर भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2017 7:46 AM
पटना : राजग ने राज्य में बढ़ते अपराध, धान खरीद व अनुसूचित जाति–जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति नहीं मिलने के विरोध में मंगलवार को गर्दनीबाग में धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि सरकार का सात निश्चय जनता के साथ छलावा है.
धरना की अध्यक्षता पटना महानगर भाजपा के जिलाध्यक्ष सीताराम पांडेय ने की, जबकि, संचालन महामंत्री विनय केसरी ने किया. धरना को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री बार–बार कहते हैं कि शराबबंदी के कारण अपराध में गिरावट आयी है, लेकिन शराबबंदी के बावजूद भी बिहार में अापराधिक घटनाओं में आये दिन इजाफा हो रहा है. सात निश्चय पूरी तरह से छलावा है.
कृषि एवं स्वास्थ्य सात निश्चय में शामिल नहीं किया गया. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि सरकार आम जनता से वादा खिलाफी कर रही है. पूरे राज्य में जनता के बीच खौफ का माहौल व्याप्त है. धरना में शामिल हम नेताओं ने नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की. धरना में मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश महामंत्री सूरज नंदन कुशवाहा, संजीव चौरसिया, विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version