अब 28 तक सप्ताह में एक दिन रद्द रहेगी संपूर्ण क्रांति
पटना : कोहरे की वजह से लगातार ट्रेनों का परिचालन ठप है, जिससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. यात्रियों को परेशानी नहीं हो, इसको लेकर पूर्व मध्य रेल ने संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सहित पांच जोड़ी ट्रेनों को सप्ताह में एक दिन रद्द करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय 15 दिसंबर […]
पटना : कोहरे की वजह से लगातार ट्रेनों का परिचालन ठप है, जिससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. यात्रियों को परेशानी नहीं हो, इसको लेकर पूर्व मध्य रेल ने संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सहित पांच जोड़ी ट्रेनों को सप्ताह में एक दिन रद्द करने का निर्णय लिया है.
यह निर्णय 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक ही किया गया था. लेकिन, फिर 15 फरवरी तक बढ़ायी गयी. अब 28 फरवरी तक रद्द करने कर निर्णय लिया गया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि दानापुर रेलमंडल की चार जोड़ी ट्रेनों को 28 फरवरी तक सप्ताह में एक दिन रद्द किया गया है. साथ ही पूर्व मध्य के विभिन्न स्टेशनों से खुलनेवाली और गुजरनेवाली ट्रेनों को भी पूर्णत: 15 फरवरी तक रद्द की गयी थी, जो अब 28 फरवरी तक रद्द रहेगी.
पटना-मुगलसराय रेलखंड पर दो घंटे परिचालन ठप
पटना. मंगलवार की सुबह साढ़े सात बजे के करीब कुल्हड़िया स्टेशन के समीप रेलवे फाटक पर अपलाइन में एक ट्रक फंस गया. इस ट्रक को निकालने के बाद रेलवे ट्रैक में तकनीकी खराबी आ गयी. इसको लेकर पटना-मुगलसराय रेलखंड पर करीब दो घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. इस बीच पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें को दानापुर से लेकर बिहटा के बीच रुक-रुक कर चलीं.
अपलाइन पर साढ़े नौ बजे के बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो सका. रेलवे ट्रैक में आयी गड़बड़ी की सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गयी. सूचना मिलते ही ट्रैक को दुरूस्त किया गया. हालांकि, इस दौरान पटना-वाराणसी पैसेंजर और पटना-मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन को पटना जंकशन से रवाना कर दिया गया. लेकिन, रास्ते में दानापुर के बाद रोक-रोक कर आगे बढ़ाया गया. साथ ही अर्चना एक्सप्रेस को राजेंद्र नगर टर्मिनल से ही ढाई घंटे विलंब से रवाना की गयी. इसके साथ ही चार-पांच और ट्रेनों को दानापुर और बिहटा के बीच रोक गया था और धीरे-धीरे इन ट्रेनों को रवाना किया गया. रेलवे अधिकारी ने बताया कि कुल्हड़िया के पास रेलवे ट्रैक में तकनीकी खराबी आ गयी थी, जिसे दो घंटे में दुरूस्त कर परिचालन सामान्य कर लिया गया.
दरभंगा से चलेगी आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन
पटना : सूबे के तीर्थ यात्रियों के लिए रेलवे बोर्ड ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म को ऑपरेटिव लिमिटेड (आइआरसीटीसी) के सहयोग से आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलायेगा. यह स्टेशन ट्रेन 20 मार्च को दरभंगा से खुलेगी. टूरिस्ट बोर्डिंग समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र, आसनसोल और भुवनेश्वर आदि स्टेशनों पर किया जायेगा. प्रति यात्री 10,192 रुपये किराया तय किया गया है.
10 दिन और 11 रातों की होगी यात्रा : आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन की यात्रा 10 दिन और 11 रात की होगी. इस दौरान तीर्थ यात्रियों को तिरूपति, मदूरई, रामेश्वरम, कन्या कुमारी और त्रिवेंद्रम का भ्रमण कराया जायेगा. इसमें स्लीपर क्लास से यात्रा, धर्मशाला में रात्रि विश्राम, खाना शाकाहारी, नॉन एसी बस की सुविधा के साथ प्रत्येक कोच में सिक्यूरिटी और आइआरसीटीसी के मैनेजर की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी.
आइआरसीटीसी के वरीय प्रवेक्षक संजीव कुमार ने बताया कि 20 मार्च को दरभंगा से आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन रवाना की जायेगी. इस ट्रेन में टिकट बुकिंग बिस्कोमान भवन स्थित आइआरसीटीसी के कार्यालय में शुरू हो गया है और 16 फरवरी के बाद आइआरसीटीसी से ऑनलाइन भी उपलब्ध होगी.
रद्द ट्रेनों की सूची
संख्या ट्रेन का नाम दिन
12023 हावड़ा-पटना जनशताब्दी गुरुवार
12024 पटना-हावड़ा जनशताब्दी गुरुवार
12365 पटना-रांची जनशताब्दी शुक्रवार
12366 रांची-पटना जनशताब्दी शुक्रवार
12393 राजेंद्र नगर-दिल्ली संपूर्ण क्रांति बुधवार
12394 दिल्ली-राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति गुरुवार
13257 राजेंद्र नगर-दिल्ली जनसाधारण बुधवार
13258 दिल्ली-राजेंद्र नगर जनसाधारण गुरुवार
13133 सियालदह-वाराणसी मंगलवार
13134 वाराणसी-सियालदह शुक्रवार