पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएसएलवी-सी37 के जरिये 104 उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण पर इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी है. मुख्यमंत्री कार्यालय से आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नीतीश ने कहा कि पीएसएलवी-सी37 द्वारा 104 उपग्रहों का प्रक्षेपण कर इसरो ने इतिहास रचा है. यह पूरे देश के लिये गर्व की बात है. यह इसरो के वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत का नतीजा है जिसके लिये वे बधाई के पात्र हैं.
उल्लेखनीय है कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी ने आज सुबह आंध्रप्रदेश स्थित श्री हरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से एक ही रॉकेट के जरिये रिकॉर्ड 104 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया है. मुख्यमंत्री ने इसे वर्षों की मेहनत और वैज्ञानिकों के लगन का नतीजा बताते हुए बधाई दी है.