बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2017: कदाचार में लिप्त 204 परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित

पटना : बिहार में जारी इंटरमीडिएट परीक्षा के आज दूसरे दिन कदाचार में लिप्त रहे 204 विद्यार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आज 204 विद्यार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किये जाने के अलावा अरवल और गया जिला में तीन विद्यार्थियों को दूसरे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2017 10:36 PM

पटना : बिहार में जारी इंटरमीडिएट परीक्षा के आज दूसरे दिन कदाचार में लिप्त रहे 204 विद्यार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आज 204 विद्यार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किये जाने के अलावा अरवल और गया जिला में तीन विद्यार्थियों को दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया. आज परीक्षा से निष्कासित किये गये विद्यार्थियों में सबसे अधिक 28 भोजपुर जिला में, 20 जहानाबाद में तथा 16 पटना जिला के शामिल हैं.

बिहार में इंटरमीडिएट की वर्ष 2016 की परीक्षा में टापर घोटाले से प्रदेश की हुई फजीहत के मद्देनजर बीएसइबी अध्यक्ष आनंद किशोर के समक्ष निष्पक्ष और कदाचारमुक्त परीक्षा का आयोजन एक बड़ी चुनौती है और वे लगातार स्वयं विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षार्थियों की तलाशी ले रहे हैं. आगामी 25 फरवरी तक जारी रहने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 12 लाख 61 हजार 793 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं जिसे सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए 1275 केंद्र बनाये गये हैं तथा भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. पिछले वर्ष इस परीक्षा में 11 लाख 58 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

Next Article

Exit mobile version