भाजपा के 64 फीसदी विधायकों के आपराधिक मामले लंबित : जदयू
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि राजनीति में सुचिता का शोर मचानेवाली भाजपा को अपनों का काला कारनामा नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि बयानबाजी से पहले सुशील मोदी को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए. बिहार भाजपा में 64 […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि राजनीति में सुचिता का शोर मचानेवाली भाजपा को अपनों का काला कारनामा नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि बयानबाजी से पहले सुशील मोदी को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए. बिहार भाजपा में 64 फीसदी विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा वाकई पार्टी विथ डिफरेंस है, क्योंकि दागियों और दूसरी पार्टी से निकाले गये दागियों को पार्टी में शामिल करने में यह सबसे आगे है.
उन्होंने भाजपा नेता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकिसत हो रही नयी राजनीतिक संस्कृति से सीख लेने की जरूरत बतायी. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी जदयू सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करती है. सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी किसी के दबाव में काम नहीं करते हैं. जो राजनीतिक रूप से और सामाजिक तौर पर सही होता है, वही फैसला लेते हैं.