Loading election data...

सीएम नीतीश ने 3826 सड़कों व 116 पुलों का किया उद्घाटन-शिलान्यास

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को ग्रामीण कार्य विभाग की 4773.10 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और कार्यारंभ किया. इनमें 3826 सड़कें और 116 पुल शामिल हैं. नीतीश कुमार ने सीएम सचिवालय के संवाद में आयोजित समारोह में 2325 सड़कों व 36 पुलों का उद्घाटन किया. इस पर 2305. 73 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2024 8:10 PM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को ग्रामीण कार्य विभाग की 4773.10 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और कार्यारंभ किया. इनमें 3826 सड़कें और 116 पुल शामिल हैं. नीतीश कुमार ने सीएम सचिवालय के संवाद में आयोजित समारोह में 2325 सड़कों व 36 पुलों का उद्घाटन किया.

इस पर 2305. 73 करोड़ खर्च आया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1571.65 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. इनमें 947 सड़क और 38 पुल शामिल हैं. साथ हीसीएमने 554 सड़क और 42 पुलों के निर्माण कार्य की शुरुआत भी की. इस पर 895.72 करोड़ खर्च होंगे.

Next Article

Exit mobile version