नपा चुनाव: प्रत्याशियों का गणित बिगड़ेगा, 1846 स्लम बस्तियों के लिए बनेंगे अलग बूथ

पटना : नगरपालिका आम निर्वाचन के लिए मतदान मई में होनेवाला है. राज्य के विभिन्न नगरपालिकाओं की स्लम बस्तियों में रहनेवाले करीब नौ लाख मतदाता प्रत्याशियों के गणित को प्रभावित करेंगे. इनको नजरअंदाज करके कोई भी वार्ड प्रत्याशी जीत की उम्मीद नहीं कर सकते हैं. राज्य के कुल 27 नगर निकायों में 1846 स्लम बस्तियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2017 8:51 AM
पटना : नगरपालिका आम निर्वाचन के लिए मतदान मई में होनेवाला है. राज्य के विभिन्न नगरपालिकाओं की स्लम बस्तियों में रहनेवाले करीब नौ लाख मतदाता प्रत्याशियों के गणित को प्रभावित करेंगे. इनको नजरअंदाज करके कोई भी वार्ड प्रत्याशी जीत की उम्मीद नहीं कर सकते हैं. राज्य के कुल 27 नगर निकायों में 1846 स्लम बस्तियां हैं.

अब प्रत्याशियों को पॉश इलाके के साथ स्लम बस्तियों की भी खाक छाननी होगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने मई में होने वाले नगरपालिका चुनाव में स्लम बस्तियों में रहनेवाले लोगों के लिए अलग से मतदान केंद्रों की व्यवस्था करने जा रही है.

आयोग द्वारा शहर की स्लम बस्तियों में रहनेवाले 50 सफाई कर्मियों पर एक बूथ का गठन करने की तैयारी की जायेगी. बूथों के गठन में यह भी ध्यान रखना है कि पिछले चुनाव में उस बूथ पर किसी तरह की हिंसा नहीं हुई हो. राज्य में सबसे अधिक स्लम बस्ती भागलपुर में है. बड़ी बस्ती वाले नगरनिकायों में किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, कटिहार, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पटना, हाजीपुर शामिल हैं. कम स्लम बस्तियों वाले नगर निकायों में
खगौल, बोधगया, आरा, मुंगेर, डेहरी और नवादा शामिल हैं.
27 नगर निकायों में नौ लाख स्लम आबादी
निकाय स्लम संख्या जनसंख्या
पटना 110 85047
दानापुर 33 29640
खगौल 08 2505
फुलवारीशरीफ 10 12713
आरा 24 22816
बेगूसराय 43 27428
बिहारशरीफ 39 27428
छपरा 31 21005
हाजीपुर 62 43724
सीवान 29 15824
गया 40 32214
बोधगया 16 16805
सासाराम 90 37387
नवादा 25 37395
औरंगाबाद 43 25262
डेहरी 24 23758
मुजफ्फरपुर 105 31419
दरभंगा 138 52299
मोतिहारी 53 17119
बेतिया 65 21541
सीतामढ़ी 62 15524
भागलपुर 165 83934
मुंगेर 15 33751
पूर्णिया 164 72203
सहरसा 129 55061
कटिहार 123 48653
किशनगंज 145 943423

Next Article

Exit mobile version