मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर हंगामा
दानापुर : मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर भावी प्रत्याशियों अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में हंगामा किया. प्रदर्शन कर रहे सुपन यादव ने बताया कि नगर निकाय चुनाव की मतदाता सूची के प्रारूप के प्रकाशन के बाद सूची में जमसौत, ब्यापुर व अमनाबाद समेत आदि इलाकों के मतदाताओं के नाम वार्ड […]
दानापुर : मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर भावी प्रत्याशियों अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में हंगामा किया. प्रदर्शन कर रहे सुपन यादव ने बताया कि नगर निकाय चुनाव की मतदाता सूची के प्रारूप के प्रकाशन के बाद सूची में जमसौत, ब्यापुर व अमनाबाद समेत आदि इलाकों के मतदाताओं के नाम वार्ड नंबर 20 की मतदाता सूची में अंकित हैं.
इसको लेकर बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुशील कुमार से दावा-आपत्ति दर्ज करने के लिए कहा. इसके बाद एसडीओ संजीव कुमार से भी शिकायत की. एसडीओ ने बताया कि बीडीओ ही दावा-आपत्ति दर्ज करेंगे.
वहीं, वार्ड पांच के भावी प्रत्याशी अर्जुन कुमार ने भी आरोप लगाया कि मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. वहीं, बीडीओ सुशील कुमार ने बताया कि 28 फरवरी तक मतदाता अपना दावा-आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.