क्लास रूम में पीजी छात्र ने खायी नींद की गोली
पटना: विश्वविद्यालय के दरभंगा हाउस के क्लास रूम संख्या 18 में पीजी इतिहास के फोर्थ सेमेस्टर के छात्र रंजन कुमार (राजापुर, मैनपुरा) ने कई नींद की गोली एक साथ खा ली और बेंच पर लुढ़क गया. उसने इस घटना को कई छात्रों के सामने ही अंजाम दिया. उसकी हालत देख कर दरभंगा हाउस में अफरा-तफरी […]
पटना: विश्वविद्यालय के दरभंगा हाउस के क्लास रूम संख्या 18 में पीजी इतिहास के फोर्थ सेमेस्टर के छात्र रंजन कुमार (राजापुर, मैनपुरा) ने कई नींद की गोली एक साथ खा ली और बेंच पर लुढ़क गया. उसने इस घटना को कई छात्रों के सामने ही अंजाम दिया.
उसकी हालत देख कर दरभंगा हाउस में अफरा-तफरी मच गयी और आनन-फानन में छात्र को इतिहास विभाग के एचओडी अमरनाथ सिंह की गाड़ी से पीएमसीएच लाया गया. उसके पॉकेट से नींद की गोली की स्ट्रिप बरामद की गयी. बाद में उसका इलाज किया गया. चिकित्सकों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी है. पीएमसीएच में इतिहास विभाग के एचओडी अमरनाथ सिंह व तमाम छात्र मौजूद थे और उसकी हालत में सुधार होने के बाद ही वहां से लौटे. इधर घटना की जानकारी मिलने पर जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव भी छात्र
से मिलने पहुंचे.
क्लास खत्म होते ही दिया घटना को अंजाम
बताया जाता है कि मॉर्डन इंडिया का क्लास चल रहा था. क्लास खत्म होने के बाद छात्र बाहर निकलने लगे. लेकिन, रंजन बाहर नहीं निकला और बेंच पर ही बैठा रहा और इसके बाद उसने छात्रों के सामने ही शीशी से नींद की गोलियां निकाली और खा ली. खाते ही वह बेंच पर लुढ़क गया और छात्रों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. एचओडी अमरनाथ सिंह भी बगल के क्लास में छात्रों को पढ़ा रहे थे और वे भी हंगामा सुन कर बाहर निकले. इसके बाद छात्र को पीएमसीएच ले जाया गया. इस घटना के बाद पटना विवि में कई तरह की चर्चा का बाजार गर्म था. कोई प्रेम-प्रसंग से जोड़ कर घटना की चर्चा कर रहा था, तो कोई यह जानकारी दे रहा था कि वह कई दिनों से डिप्रेशन में है. एचओडी अमरनाथ सिंह ने बताया कि छात्र को तुरंत ही इलाज के लिए पीएमसीएच में भरती करा दिया गया था. उन्होंने बताया कि छात्र ने नींद की गोलियां खायी थी और अब उसकी हालत खतरे से बाहर है.