सिर्फ संबंध जोड़ने से ही वोट नहीं मिलता : लालू

पटना. राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने को उत्तरप्रदेश का दत्तक पुत्र बताये जाने पर जोरदार हमला किया है. लालू ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने को यदि यूपी के दत्तक पुत्र बता रहे हैं तो उनके पिता कौन हुए यह भी उन्हें बताना चाहिए. आइजीआइएमएस में आयोजित कार्यक्रम के बाद लालू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 8:05 AM
पटना. राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने को उत्तरप्रदेश का दत्तक पुत्र बताये जाने पर जोरदार हमला किया है. लालू ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने को यदि यूपी के दत्तक पुत्र बता रहे हैं तो उनके पिता कौन हुए यह भी उन्हें बताना चाहिए. आइजीआइएमएस में आयोजित कार्यक्रम के बाद लालू प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि उनको कब गोद लिया गया. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय लोग कहां-कहां से संबंध जोड़ लेते हैं. सिर्फ संबंध जोड़ लेने से कोई चुनाव नहीं जीत जाता. वोट नहीं मिल जाते. अब तो भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. पांच राज्यों में कहीं उसका नाम नहीं है. उन्होंने कहा कि वह उत्तरप्रदेश में 26 फरवरी से दो मार्च तक चुनावी सभाएं करेंगे.

इस चरण में उनकी कुल 12 चुनावी सभाएं होंगी. इसमें उत्तरप्रदेश के कुशीनगर, चंदौली सहित अन्य स्थलों पर सभाएं होंगी. लालू प्रसाद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा विधायकों के वेतन भत्ते में 400 फीसदी की वृद्धि किये जाने का समर्थन किया. स्मृति इरानी द्वारा प्रियंका गांधी पर लगाये गये आरोप कि प्रियंका गांधी बरेली में चुनाव प्रचार करने नहीं निकल रहीं हैं. प्रियंका गांधी भय के कारण चुनावी प्रचार में नहीं जा रही हैं पर लालू प्रसाद ने कहा कि बीजेपी पहले स्मृति को प्रचार के लिए क्यों नहीं भेजती है. राज्य सरकार द्वारा शराबबंदी के लिए किये गये कैबिनेट के निर्णय को उन्होंने सही बताया.

Next Article

Exit mobile version