Advertisement
कांग्रेस ने कहा- समय अभी खत्म नहीं, आगे सब कुछ संभव
पटना: विधान परिषद की चार सीटों पर नौ मार्च को हो रहे चुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाती जा रही है. सीटों के बंटवारे में दरकिनार कर दी गयी कांग्रेस ने कहा है कि अभी उसका वक्त खत्म नहीं हुआ. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ अशोक चौधरी ने कहा कि नामांकन की तिथि अभी बची […]
पटना: विधान परिषद की चार सीटों पर नौ मार्च को हो रहे चुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाती जा रही है. सीटों के बंटवारे में दरकिनार कर दी गयी कांग्रेस ने कहा है कि अभी उसका वक्त खत्म नहीं हुआ. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ अशोक चौधरी ने कहा कि नामांकन की तिथि अभी बची हुई है. आगे कुछ भी हो सकता है. महागंठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि चार ही सीट थी. दो पर हम लड़ रहे और दो जदयू काे मिला है. चार सीटों में राजद ने गया स्नातक और गया शिक्षक की सीट पर अपना उम्मीदवार दिया है. गया स्नातक सीट से एनडीए प्रत्याशी अवधेश नारायण सिंह ने अपना परचा दाखिल कर दिया है.
एनडीए में भी सीटों को लेकर घमसान मचा है. शुक्रवार को लोजपा के प्रत्याशी डाॅ डीपी सिन्हा ने गया स्नातक की सीट पर अपना नामांकन का परचा दाखिल किया. यह सीट एनडीए में रालोसपा के लिए छोड़ी गयी थी. रालोसपा ने सीटिंग उम्मीदवार संजीव श्याम सिंह को उतारा है. उधर, सारण स्नातक की सीट पर जदयू के वीरेंद्र नारायण यादव, एनडीए के महाचंद्र प्रसाद सिंह के बीच मुकाबला तय माना जा रहा है. यहां राकांपा ने भी अपने उम्मीदवार दिये हैं. गया स्नातक सीट पर राजद उम्मीदवार डॉ पुनीत कुमार सिंह और शिक्षक सीट के प्रत्याशी डाॅ दिनेश प्रसाद यादव 20 फरवरी को नामांकन का परचा दाखिल करेंगे. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव समेत पार्टी के तमाम नेता रहेंगे.
लालू ने कहा-सीट खाली होगी तो कांग्रेस को देंगे : शुक्रवार को पटना के आइजीएमएस में आयोजित समारोह के बाद लालू प्रसाद ने पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि महागंठबंधन के एक मुख्य दल कांग्रेस को एक सीट भी नहीं मिली पर उन्होंने कहा, अब कोई सीट खाली होगी तो कांग्रेस को देंगे. चार सीटों में राजद ने गया शिक्षक, गया स्नातक सीट पर अपने उम्मीदवार दिये हैं. जबकि, कोसी शिक्षक और सारण स्नातक की सीट जदयू के हिस्से में गयी है.
आलाकमान के निर्णय का हो रहा है इंतजार
कांग्रेस को भी जगह मिलनी चाहिए. सभी पार्टी चाहती है उसका विस्तार हो. चार दिन समय बाकी है. हमारी पार्टी का निर्णय आलाकमान के स्तर पर होता है. जबकि, राजद, जदयू के उम्मीदवार यहीं तय होते हैं.
डाॅ अशोक चौधरी, अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement