इनकम टैक्स से बांसघाट तक नयी सड़क, मंदिरी नाले पर एलिवेटेड सड़क

पटना : शहर के सड़क यातायात में एक बड़ा विकल्प तैयार किया गया है. स्मार्ट सिटी योजना के तहत इनकम टैक्स से बांस घाट पर नया सड़क मार्ग विकसित होगा. एबीडी प्रोजेक्ट में इस मार्ग को बेहतर बनाने के लिए मंदिरी नाले पर एलिवेटेड सड़क बनायी जायेगी. नगर निगम की तकनीकी टीम ने शुक्रवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 8:12 AM
पटना : शहर के सड़क यातायात में एक बड़ा विकल्प तैयार किया गया है. स्मार्ट सिटी योजना के तहत इनकम टैक्स से बांस घाट पर नया सड़क मार्ग विकसित होगा. एबीडी प्रोजेक्ट में इस मार्ग को बेहतर बनाने के लिए मंदिरी नाले पर एलिवेटेड सड़क बनायी जायेगी. नगर निगम की तकनीकी टीम ने शुक्रवार को मंदिरी नाला प्रोजेक्ट सोशल साइट (फेसबुक, ट्विटर) पर अपलोड किया. इसके अलावा केंद्रीय वेबसाइट पर प्रोजेक्ट को अपलोड करने के लिए टीम ने केंद्र को इमेल भी भेजा है.

गौरतलब है कि निगम की ओर से पहले रेलवे गोलंबर रि-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट, बांस घाट से कलेक्ट्रेट घाट तक रिवर फ्रंट डेवलपमेंट वर्क, बांकीपुर बस टर्मिनल प्रोजेक्ट को केंद्रीय वेबसाइट के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है.

मंदिरी नाला पर 1.3 किमी लंबी एलिवेटेड सड़क बनेगी. सड़क के किनारे वाहन पार्किंग व साइकिल ट्रैक की सुविधा भी होगी. इसके अलावा नगर निगम इस सड़क पर पीपीपी मोड में इ-शौचालय से लेकर वाटर एटीएम की सुविधा मुहैया करायेगी. इस प्रोजेक्ट की लागत 65.2 करोड़ रुपये होगी. निगम ने सबसे पहले रेलवे गोलंबर व मल्टी मॉडल हब का प्रोजेक्ट ऑनलाइन किया था. इसे केंद्रीय वेबसाइट पर 550 लोगों ने देखा व सुझाव दिया है. इसको सोशल मीडिया पर 1404 लोगों ने देखा और 13 लोगों ने कमेंट किया है.
रिवर फ्रंट डेवलपमेंट में केंद्रीय वेबसाइट पर 78 लोगों ने कमेंट किये. सोशल मीडिया पर 1820 लोगों ने देखा व आठ ने कमेंट किये. इसके अलावा बांकीपुर बस स्टैंड प्रोजेक्ट को सोशल मीडिया पर 572 लोगों ने देखा व आठ लोगों ने कमेंट किये. निगम की टीम ने वीर कुंवर सिंह हार्डिंग पार्क को हेरिटेज पार्क बनाने के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया है. मंदिरी नाला प्रोजेक्ट के साथ हेरिटेज पार्क का भी प्रोजेक्ट केंद्रीय वेबसाइट www.mygov.in पर अपलोड करने के लिए अनुरोध मेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version