जदयू सांसद पूर्णमासी राम के घर में चोरी
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिला के नगर थाना क्षेत्र में स्थित जदयू सांसद पूर्णमासी राम के घर से बीती रात अज्ञात चोरों ने 51 हजार 150 रुपये और करीब 13 हजार रुपये के कपड़े चुरा लिए. कल रात सांसद पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में अपने पैतृक आवास पर गये पूर्णमासी राम ने आज सुबह […]
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिला के नगर थाना क्षेत्र में स्थित जदयू सांसद पूर्णमासी राम के घर से बीती रात अज्ञात चोरों ने 51 हजार 150 रुपये और करीब 13 हजार रुपये के कपड़े चुरा लिए.
कल रात सांसद पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में अपने पैतृक आवास पर गये पूर्णमासी राम ने आज सुबह गोपालगंज आकर इस मामले में नगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि चोरों ने सांसद के घर का ताला तोडकर वहां मौजूद एक ब्रीफकेस में रखे 50 हजार रुपये, एक टेबिल के दराज से 150 रुपये तथा करीब पांच हजार रुपये की दो उनी चादर एवं आठ हजार रुपये के तीन कूर्ते का कपडा चुरा लिया.
सांसद को उनके घर में चोरी होने की सूचना उनके पडोसी मोहन पटेल ने टेलीफोन पर दी थी। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है.
उल्लेखीय है कि सांसद का घर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के घर से लगभग सौ गज की दूरी पर स्थित है.