19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 करोड़ से हेरिटेज पार्क व 240 करोड़ से रोड नेटवर्क

पटना : स्मार्ट सिटी का पूरा प्लान अब तैयार हो गया है. नगर निगम की ओर से स्मार्ट सिटी के सोशल मीडिया पेज और www.mygov.in पर इसके अधिकांश प्रोजेक्ट अपलोड किये जा चुके हैं. अब केवल शहर के लोगों के सुझाव की जरूरत है, ताकि इन प्रोजेक्टों पर सुविधा अनुसार बदलाव किये जा सकें. मुख्य […]

पटना : स्मार्ट सिटी का पूरा प्लान अब तैयार हो गया है. नगर निगम की ओर से स्मार्ट सिटी के सोशल मीडिया पेज और www.mygov.in पर इसके अधिकांश प्रोजेक्ट अपलोड किये जा चुके हैं. अब केवल शहर के लोगों के सुझाव की जरूरत है, ताकि इन प्रोजेक्टों पर सुविधा अनुसार बदलाव किये जा सकें. मुख्य रूप से स्मार्ट सिटी के तहत पूरे प्रोजेक्ट को दो भागों में बांटा गया है. इसमें एक प्रोजेक्ट एरिया बेस डेवलपमेंट और दूसरा पैन सिटी प्लान है. एरिया बेस डेवलपमेंट में गांधी मैदान, पटना जंकशन, आर ब्लाॅक, कोतवाली, पुलिस लाइन, बांसघाट से लेकर पुन: गांधी मैदान तक का क्षेत्र है.
स्मार्ट सिटी प्लान में इस पूरे क्षेत्र में कुल 16 योजनाएं शामिल की गयी हैं. वहीं, पैन सिटी का प्लान पूरे शहर के लिए है. इसमें कुल चार प्रोजेक्ट शामिल किये गये हैं. रेलवे गोलंबर रि-डेवलपमेंट, बांकीपुर बस स्टैंड, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, मंदिरी नाला प्रोजेक्ट के अलावा Rs 50 करोड़ की लागत से वीर कुंवर सिंह हार्डिंग पार्क को हेरिटेज पार्क बनाने की योजना है, 240 करोड़ की लागत से स्मार्ट रोड नेटवर्क और एरिया बेस डेवलपमेंट क्षेत्र के दो इलाके को 123 करोड़ की लागत से स्लम फ्री जोन बनाने का प्लान है.
‍‍Rs 50 करोड़ का होगा हेरिटेज पार्क : स्मार्ट सिटी प्लान में एक हेरिटेज पार्क बनाने की योजना है. निगम ने इसके लिए हार्डिंग पार्क को चुना है. इसके लिए Rs 50 करोड़ की राशि खर्च की जायेगी. योजना है कि पार्क में ओपन जिम, ई-पुस्तकालय बनेंगे. पूरे पार्क में बिहार के ऐतिहासिक महत्व को दिखाया जायेगा. हेरिटेज पार्क में बुद्धा सर्किट, जैन सर्किट, रामायण सर्किट, सूफी सर्किट आदि विकसित होंगे. पार्क का क्षेत्रफल 80.977 वर्गमीटर है.
पैन सिटी के हैं चार प्रोजेक्ट, एरिया बेस डेवलपमेंट की 16 योजनाएं
एरिया बेस डेवलपमेंट के अलावा पैन सिटी में चार तरह के प्रोजेक्ट पूरे शहर के लिए रखे गये हैं. इसमें सरकार, नगर निगम की सभी जरूरी सुविधाओं के लिए जन सुविधा केंद्र हर वार्ड में खोले जायेंगे. ठोस कचरा प्रबंधन के तहत शहर से निकलनेवाले कचरे का निष्पादन किया जाना है. पूरे शहर के 120 किमी में कुल 15000 हजार एलइडी लाइटें लगेंगी. कुल 61 जगहों पर वाइफाइ जोन बनाये जायेंगे. इसके अलावा इंटिग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बनाये जायेंगे, जो सभी इलेक्ट्राॅनिक सुविधाओं को कंट्रोल करेगा.
इन प्रोजेक्टों की भी प्लानिंग : रेलवे रि-डेवलपमेंट, बांसघाट से कलेक्ट्रेट घाट तक रिवर फ्रंट, मंदिरी नाला प्रोजेक्ट, बांकीपुर बस स्टैंड और वीरचंद पटेल पथ का विकास किया जाना है.
गांधी मैदान में बनेंगे पब्लिक यूटिलिटी सेंटर
स्मार्ट सिटी में गांधी मैदान को भी विकसित किया जाना है. हालांकि, इसमें बड़ा कोई निर्माण नहीं होगा. लेकिन आम लोगों के उपयोग के लिए कई सुविधाएं रहेंगी. मैदान के कुल 500 मीटर क्षेत्र में विकास किया जाना है. इसमें मॉडल वाकिंग जोन, वाटर पार्क, शहर और राज्य की संस्कृति की प्रतिकृति भी बनी रहेगी. इसके अलावा घूमने वाला कियोस्क का भी बनाया जायेगा. इस पर कुल 14 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
इ-रिक्शा व इ-बस के लिए दी जायेगी राशि : स्मार्ट सिटी के तहत शहर में इ-रिक्शा और इ-बसें चलेंगीं. निगम विभिन्न एजेंसियों को इसके लिए राशि भी उपलब्ध करायेगा. इस योजना के तहत कुल 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे. स्मार्ट सिटी में कुछ मार्गों को तय किया जायेगा, जहां केवल इ-रिक्शा ही चलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें