बख्तियारपुर में डाकबंगला की जमीन पर बनेगा पार्क
पटना/ बख्तियारपुर: बख्तियारपुर में चल रही विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण डीएम संजय कुमार अग्रवाल और एसएसपी मनु महाराज ने शनिवार को किया. उन्होंने प्रखंड के रचवाइच मौजा में तालाब का निरीक्षण किया.तालाब पर गलत ढंग से जमाबंदी कायम करनेवाले कर्मचारी और अंचलाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय […]
पटना/ बख्तियारपुर: बख्तियारपुर में चल रही विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण डीएम संजय कुमार अग्रवाल और एसएसपी मनु महाराज ने शनिवार को किया. उन्होंने प्रखंड के रचवाइच मौजा में तालाब का निरीक्षण किया.तालाब पर गलत ढंग से जमाबंदी कायम करनेवाले कर्मचारी और अंचलाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
उन्होंने प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने छात्राओं से भी बात की. उनसे स्कूल में चल रही पढ़ाई पर फीडबैक लिया. स्कूल के प्राचार्य को विद्यालय में रोशनी के प्रबंधन करने को कहा. डाकबंगला की जमीन पर पार्क बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए उपविकास आयुक्त को स्वयं भ्रमण कर रिपोर्ट बनाने को कहा गया है.