सुधार कैसे करें, इसकी भी जानकारी समिति की ओर से कई बार दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद अभी भी काफी संख्या में परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड में सुधार नहीं हो पाया है. इसके अलावा मैट्रिक में 28 ऐसे छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भर जिनका दो स्कूलों से रजिस्ट्रेशन था. इसके लिए भी समिति ने 18 फरवरी तक का समय छात्रों और उनके अभिभावकों को दिया था. 18 फरवरी तक छात्राें को समिति कार्यालय में उपस्थित होकर सही स्कूल और रजिस्ट्रेशन के लिए सबूत देना था. लेकिन इसमें से केवल दो ही छात्र सही निकले. बाकी 26 छात्र न तो समिति से संपर्क किया और न ही कोई सबूत ही लेकर आयें. अब समिति की ओर से इन छात्रों के रजिस्ट्रेशन को रद्द कर दिया जायेगा. ऐसे छात्रों पर प्राथमिकी भी समिति कार्यालय करेगी.
Advertisement
मैट्रिक : सुधार करने का मौका खत्म, 1556 परीक्षार्थियों के ही एडमिट कार्ड में हुआ सुधार
पटना : इंटर की तरह मैट्रिक परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड में किसी तरह की त्रुटि न रह जाये, इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सुधार करने का मौका स्कूल के प्राचार्य को दिया था. 14 से 18 फरवरी के शाम पांच बजे तक प्राचार्य को एडमिट कार्ड की सारी जानकारी का मिलान करके उसे […]
पटना : इंटर की तरह मैट्रिक परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड में किसी तरह की त्रुटि न रह जाये, इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सुधार करने का मौका स्कूल के प्राचार्य को दिया था. 14 से 18 फरवरी के शाम पांच बजे तक प्राचार्य को एडमिट कार्ड की सारी जानकारी का मिलान करके उसे सुधार करने का माैका दिया गया था. लेकिन इसके बावजूद मात्र 1556 परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड में ही सुधार हो पाया. समिति की ओर से स्कूलों को एडमिट कार्ड की त्रुटि को सही करने के लिए विज्ञप्ति भी निकाली गयी.
समिति ने प्राचार्य को दिया था सुधार करने का मौका : मैट्रिक के एडमिट कार्ड में कई दिन समिति ने सुधार करने का मौका संबंधित स्कूलों के प्राचार्य को दिया था. सुधार करने का मौका शनिवार को समाप्त हो गया. अब इसके लिए दोबारा तिथि घोषित नहीं की जायेगी. समिति की माने तो विभिन्न जिलों के 27 सौ परीक्षार्थियों ने ऐसे परीक्षा फाॅर्म भरा था, जिनमें फोटो और हस्ताक्षर नहीं थे. इसके लिए कई बार स्कूलों को रिमाइंडर भी भेजा गया था. अखबारों के माध्यम से सूचना दी गयी थी. लेकिन इसमें केवल पांच सौ ही परीक्षार्थी का फोटो सही किया जा सका.
जिन परीक्षार्थियों ने दो स्कूलों से रजिस्ट्रेशन करवा कर समिति कार्यालय को गुमराह करने की कोशिश की है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. ऐसे 28 छात्रों को चिह्नित कर उन्हें पहले अपना पक्ष रखने को कहा गया था. लेकिन मात्र दो छात्र ही इसमें सही निकले. बाकी ने अपना पक्ष नहीं रखा है. एडमिट कार्ड में सुधार के लिए मौका दिया गया था.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement