हाइकोर्ट के आदेश से अतिक्रमण हटाने गयी जिला प्रशासन की टीम पर पथराव
पटना. एयरपोर्ट थाने के वेटनरी कॉलेज व कौटिल्य नगर के बीच में ईदगाह के समीप स्थित बने अवैध रूप से झुग्गी-झोंपड़ी को हाइकोर्ट के आदेश पर हटाने पहुंची जिला प्रशासन की टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया. एक बार तो टीम पीछे हटी, लेकिन फिर वायरलेस से मैसेज फ्लैट होते ही कई थानों की […]
पटना. एयरपोर्ट थाने के वेटनरी कॉलेज व कौटिल्य नगर के बीच में ईदगाह के समीप स्थित बने अवैध रूप से झुग्गी-झोंपड़ी को हाइकोर्ट के आदेश पर हटाने पहुंची जिला प्रशासन की टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया. एक बार तो टीम पीछे हटी, लेकिन फिर वायरलेस से मैसेज फ्लैट होते ही कई थानों की पुलिस वहां पहुंच गयी. इसके बाद पुलिस ने आंशिक बल प्रयोग कर सभी को खदेड़ दिया.
मामला बिगड़ता देख कर कुछ लोग आगे आये और फिर जिला प्रशासन की टीम ने सभी को समझाया कि यह कोर्ट के आदेश से हो रहा है और इसमें अशांति उत्पन्न न करें.
इसके बाद लोग पीछे हट गये और करीब सौ झुग्गी-झोंपड़ियों व पक्के मकान को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया गया. उस इलाके में अभी भी तीन सौ से अधिक झुग्गी-झोंपड़ी मौजूद है और यह अभियान रविवार को भी चलाया जायेगा. हालांकि पथराव करने के संबंध में फिलहाल एयरपोर्ट थाने में किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं किया गया है. एयरपोर्ट थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि लोग समझाने पर बाद में मान गये थे, इसलिए किसी प्रकार की प्राथमिकी नहीं दर्ज की
गयी है.