शहाबुद्दीन पहुंचे तिहाड़, दिल्ली में लगे नीतीश सरकार के खिलाफ नारे
नयी दिल्ली/पटना : बिहार में सीवान के पूर्वसांसद एवं राजद नेता मो. शहाबुद्दीन को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बिहार से तिहाड़ जेल शिफ्ट कर दिया गया है. शहाबुद्दीन को लेकर ट्रेन जैसे हीनयी दिल्ली जंक्शन पहुंची, समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक समर्थकों ने बिहार की महागठबंधन सरकार को जमकर कोसा […]
नयी दिल्ली/पटना : बिहार में सीवान के पूर्वसांसद एवं राजद नेता मो. शहाबुद्दीन को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बिहार से तिहाड़ जेल शिफ्ट कर दिया गया है. शहाबुद्दीन को लेकर ट्रेन जैसे हीनयी दिल्ली जंक्शन पहुंची, समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक समर्थकों ने बिहार की महागठबंधन सरकार को जमकर कोसा तथा नीतीश व लालू के खिलाफ नारेबाजी की.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शहाबुद्दीन के दिल्ली स्टेशन पहुंचते हीवहां बिखरे पड़े समर्थक अचानक प्लेटफॉर्म संख्या- 13 पर पहुंचे गए, जहां उन्हें लेकर ट्रेन पहुंची थी. समर्थकों ने स्टेशन पर शहाबुद्दीन जिंदाबाद के नारे लगाए. समर्थक घटनाक्रम के लिए बिहार की महागठबंधन सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे थे. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारएवंराजद सुप्रीमो लालू प्रसादयादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. समर्थक शहाबुद्दीन के पास आना चाहते थे.हालांकि पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें स्टेशन से बाहर निकाल कर पुलिस वैन से तिहाड़ जेल रवाना किया. शहाबुद्दीन को तिहाड़ ले जाने के क्रम में पूरे रास्ते में सुरक्षा की खास व्यवस्था की गयी थी.
इसके पहले शहाबुद्दीन को शनिवार की शाम 05.30 बजे संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सेस्लीपर क्लास में पटना से दिल्ली के लिए भेजा गया था. ट्रेन में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी. पटना में भी शहाबुद्दीन के रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. गौरहो कि सुप्रीम कोर्ट ने बीते 15 फरवरी को शहाबुद्दीन को एक हफ्ते में सीवान जेल से तिहाड़ जेल शिफ्ट करने का आदेश दिया था. शहाबुद्दीन के खिलाफ 45 मामले लंबित हैंऔर इनमेंनौ मामले हत्या के हैं