अधिकार रैली में माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर बोले, नमो और नीतीश सरकार को बदलनी होगी

पटना : केंद्र में नमो और बिहार में नीतीश सरकार को बदलनी होगी. दोनों सरकारें बदलने के लिए बिहार की जनता के साथ मिल कर भाकपा-माले जनआंदोलन करेगी. बिहार जन आंदोलनों की उर्वरा भूमि रही है. यहां से शुरू होने वाला आंदोलन शत-प्रतिशत सफल होगा. उक्त बातें रविवार को माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2017 1:57 AM

पटना : केंद्र में नमो और बिहार में नीतीश सरकार को बदलनी होगी. दोनों सरकारें बदलने के लिए बिहार की जनता के साथ मिल कर भाकपा-माले जनआंदोलन करेगी. बिहार जन आंदोलनों की उर्वरा भूमि रही है. यहां से शुरू होने वाला आंदोलन शत-प्रतिशत सफल होगा. उक्त बातें रविवार को माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहीं. वे पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में माले की अधिकार रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सूबे में बढ़ते अपराध और भूमि अधिकार के हनन पर मुख्यमंत्री कुछ नहीं बोल रहे हैं.

माले बिहार में कोई अन्याय बरदाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आज संविधान को कूड़ेदान में फेंकने की साजिश रच रही है. माले नमो सरकार, आरएसएस, अमेरिका परस्ती और अडानी-अंबानी के खिलाफ प्रतिरोध का आंदोलन करेगी. उन्होंने 2017 को ‘आंदोलन का साल’ बनाने की अपील की. वहीं दूसरी ओर, रैली में सर्व सम्मति से 10सूत्री प्रस्ताव पारित किये गये. इन प्रस्तावों को पार्टी के राज्य सचिव कुणाल ने पेश किया, जिसका रैली में आये लोगों ने हाथ उठा कर समर्थन किया. रैली को सीपीआइ के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह, माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार, माले के राज्य सचिव कुणाल, पूर्व सासंद, रामेश्वर प्रसाद, धीरेंद्र झा, राजा राम सिंह और कविता कृष्णन सहित कई नेताओं ने संबोधित किया. सभा का संचालन मीना कर रही थीं.

Next Article

Exit mobile version