योजना. केंद्र सरकार ने राज्य को उपलब्ध करा दिये 2274 करोड़ रुपये
Advertisement
पटना-डोभी फोर लेन के लिए नयी दर से मिलेगा लोगों को मुआवजा
योजना. केंद्र सरकार ने राज्य को उपलब्ध करा दिये 2274 करोड़ रुपये पटना : पटना-डोभी फोर लेन के लिए जिन किसानों की जमीन अधिगृहीत की गयी है, उन्हें अब नयी दर से मुआवजा मिलेगा. केंद्र सरकार ने इसके लिए राज्य को 2274 करोड़ रुपये उपलब्ध करा दिये हैं. पटना, जहानाबाद आैर गया जिलों के कुल […]
पटना : पटना-डोभी फोर लेन के लिए जिन किसानों की जमीन अधिगृहीत की गयी है, उन्हें अब नयी दर से मुआवजा मिलेगा. केंद्र सरकार ने इसके लिए राज्य को 2274 करोड़ रुपये उपलब्ध करा दिये हैं. पटना, जहानाबाद आैर गया जिलों के कुल 91 गावों के किसानों को मुआवजा मिला है. इनमें पटना के 13, जहानाबाद के 27 और गया के 51 गांव शामिल हैं. स्वीकृत राशि में से 1028 करोड़ किसानों के बीच बांट दिये गये हैं. बाकी 1246 करोड़ रुपये तीनों जिले में बांटे जाने हैं.
किसानों को पहली जनवरी, 2014 से लागू नयी जमीन अधिग्रहण नीति के तहत नयी दर पर मुआवजा मिलना है. पटना से डोभी के बीच 127 किमी लंबे इस फोर लेन के फिलहाल 28 किमी में काम शुरू हो गया है.
एनएचएआइ के सूत्रों ने बताया कि 91 गांवों के किसानों को मुआवजा देने के लिए 2274
करोड़ मंजूर किये गये हैं. शेष 31 गांवों में से आठ के किसानों को 100
करोड़ से अधिक मुआवजा देने को लेकर केंद्रीय सड़क मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है. 16 गांवों के किसानों के मुआवजे को लेकर जांच चल रही है. सात गांवों की जमीन के रिव्यू के लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को कहा गया है. ऐसे पटना-डोभी फोर लेन में पड़नेवाले 122 गांवों के किसानों को नयी दर पर मुआवजा मिलेगा. इसमें पटना के 30, जहानाबाद के 35 और गया के 58 गांव शामिल है. पटना में 1261 करोड़, जहानाबाद में 525 करोड़ और गया में 488 करोड़ का वितरण किसानों में करना है. 2274 करोड़ में से अभी किसानों के बीच 1028 करोड़ का वितरण हुआ है. शेष 1246 करोड़ के वितरण में तेजी लाने का निर्देश अधिकारियों को मिला है.
91 गावों के किसानों को होगा फायदा
जमीन अधिग्रहण के लिए 2274 करोड़ रुपये मंजूर
जिला मंजूर राशि बंट चुकी बंटनी है
पटना 1261 करोड़ 758 करोड़ 503 करोड़
गया 488 करोड़ 148 करोड़ 340 करोड़
जहानाबाद 525 करोड़ 122 करोड़ 403 करोड़
कुल 2274 करोड़ 1028 करोड़ 1246 करोड़
इस इलाके को लाभ : फोर लेन से बुद्धिस्ट क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा. गया से बिहारशरीफ की कनेक्टिविटी बढ़ जायेगी. रजौली-बख्तियारपुर, बिहारशरीफ बरबीघा-मोकामा, डोभी से एनएच-2 से यूपी आवागमन में सुविधा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement