छात्र का स्मार्ट फोन छीना, पुलिस ने गुमशुदगी का मामला किया दर्ज

पटना : कारगिल चौक के पास छात्र मुकेश कुमार से बाइकर्स गैंग ने मोबाइल फोन छीन लिया. घटना के वक्त छात्र कोचिंग से लौट रहा था और मोबाइल फोन पर बात कर रहा था. इसके बाद वह केस दर्ज कराने के लिए गांधी मैदान थाने पहुंचा. लेकिन, यहां छात्र का केस दर्ज करने के बजाय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2017 1:58 AM

पटना : कारगिल चौक के पास छात्र मुकेश कुमार से बाइकर्स गैंग ने मोबाइल फोन छीन लिया. घटना के वक्त छात्र कोचिंग से लौट रहा था और मोबाइल फोन पर बात कर रहा था. इसके बाद वह केस दर्ज कराने के लिए गांधी मैदान थाने पहुंचा. लेकिन, यहां छात्र का केस दर्ज करने के बजाय पुलिस ने छात्र से जबरन आवेदन को बदलवा दिया.

उससे पुलिस ने दूसरा आवेदन लिखवाया, जिसमें मोबाइल के गुम हो जाने की बात लिखी गयी और पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली. अब छात्र इसकी शिकायत करने के लिए 16 फरवरी से सिटी एसपी व एसएसपी के कार्यालय में दौड़ लगा रहा है. पुलिस अधिकारियों के दफ्तर में उसका आवेदन तो रिसीव हो गया है. लेकिन, अधिकारियों से उसकी मुलाकात

नहीं हो पायी है और न ही प्राथमिकी ही दर्ज हो सकी है.
सीसीटीवी का फुटेज चेक हो, तो पकड़े जायेंगे आरोपित : पुलिस अगर घटनाक्रम को गंभीरता से देखे, तो मामले का खुलासा हो सकता है. छात्र मुकेश का कहना है कि कारगिल चौक के पास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जाय, तो आरोपियों की शिनाख्त हो सकती है. मूल रूप से औरंगाबाद का रहनेवाला छात्र मुकेश यहां पटना में राजापुल के पास किराये के मकान में रहता है. उसने बताया कि उसका मोबाइल फोन 17 हजार रुपये का था.

Next Article

Exit mobile version