बदमाशों ने गरीब परिवार की गुमटी में लगायी आग

न्याय की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के जानीपुर थाना के बग्घा टोला के एक गरीब परिवार पर बदमाशों का कहर इस कदर टूटा की गरीब परिवार की रोजी-रोटी का सहारा गुमटीनुमा दुकान को आग के हवाले कर दिया. गुमटी में लेमनचूस, फोंफी, बिस्कुट आदि सामान के साथ के ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2017 2:14 AM

न्याय की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग

फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के जानीपुर थाना के बग्घा टोला के एक गरीब परिवार पर बदमाशों का कहर इस कदर टूटा की गरीब परिवार की रोजी-रोटी का सहारा गुमटीनुमा दुकान को आग के हवाले कर दिया. गुमटी में लेमनचूस, फोंफी, बिस्कुट आदि सामान के साथ के ही गरीब परिवार का अरमान भी जल कर राख हो गया. इससे पहले भी इस गरीब परिवार के घर और दो बाइकों को भी बदमाशों ने जला दिया था. इस मामले को लेकर न्याय के लिए पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री के जनता दरबार से लेकर एसएसपी ,डीएसपी और थाने तक का चक्कर लगा- लगा कर थक चुका है. अब गरीब परिवार को रोटी के लाले पड़ गये हैं.
रोजी-रोटी और पेट पर आफत देख बग्घा टोला निवासी श्रीभगवान राय के पूरे परिवार ने सड़क पर उतर कर पुलिस के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया, जिससे नौबतपुर-पटना नेशनल हाइवे 98 करीब एक घंटा तक जाम रहा. सड़क जाम से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम हटाने पहुंचे जानीपुर के थानेदार मोहन प्रसाद को पीड़ित परिवार की महिलाओं ने खूब खरी- खोरी सुनाई.
काफी समझाने और कार्रवाई का आश्वासन देकर पुलिस ने किसी तरह जाम हटवाया.इस मामले में जानीपुर थानेदार मोहन प्रसाद ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है. पहले से ही इस परिवार का अपने पट्टीदारों से संपत्ति का विवाद चला आ रहा है. गुमटी में आग लगने की घटना की पुष्टि करते हुए कहा की पीड़ित परिवार से मामले की जानकारी लिखित रूप में मांगी गयी है. पुलिस लिखित शिकायत के आधार पर जांच के बाद उचित कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version