पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में कृषि के विकास के लिए बहुत काम कर रही है. बिहार में पशुपालन विश्वविद्यालय की स्थापना कर रही है. गरीब एवं पिछड़े वर्ग के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए पांच गाय एवं तीन गाय पचास प्रतिशत सब्सिडी पर देने की योजना पर काम हो चुका है.
बीपीएल परिवार एवं अनुसूचित जाति के परिवार को बकरी पालन के लिए भी अनुदान देने की योजना चल रही है. दलित परिवार की महिलाओं के लिए मुर्गी पालन करने के लिए अनुदान दिया जा रहा है. सुधा दूध के बूथ के आवंटन में दलितों के लिए आरक्षण की व्यवस्था की जा रही है. ग्रामीण स्तर पर तालाबों के निर्माण एवं इसके पुनरूद्धार के लिए मछुआरों की सहकारी समिति को पचास प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है.