बिहार में पशुपालन विभाग की स्थिति मरणासन्न : सुशील मोदी
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू यादव के चारा घोटाले के बाद पशु व मत्स्य संसाधन विभाग का भट्ठा बैठ चुका था. एनडीए के शासनकाल में इसे बड़ी मुश्किल से पटरी पर लाया गया था. पिछले तीन साल से यह विभाग फिर मरणासन्न हो […]
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू यादव के चारा घोटाले के बाद पशु व मत्स्य संसाधन विभाग का भट्ठा बैठ चुका था. एनडीए के शासनकाल में इसे बड़ी मुश्किल से पटरी पर लाया गया था. पिछले तीन साल से यह विभाग फिर मरणासन्न हो गया है. 2012–13 में एनडीए की सरकार के दौरान इस विभाग का योजना व्यय 322 करोड़ था. घट कर पिछले साल 91 करोड़ यानी एक चौथाई रह गया.
इसी का परिणाम है कि कृषि रोड मैप के अंतिम साल की समाप्ति के मात्र डेढ़ महीने बचे होने के बावजूद पशुपालन व मत्स्य पालन, दुग्ध उत्पादन सहित अन्य लक्ष्यों को हासिल करने में सरकार फिसड्डी रह गयी है. उन्होंने कहा कि कृषि रोड मैप को भूल चुके मुख्यमंत्री ने पिछले एक साल में विभाग की समीक्षा भी नहीं की है.