महिला की चेन छीन भाग रहे आरोपित की धुनाई

पटना : एसकेपुरी थाना क्षेत्र के विवेकानंद पथ में सोमवार की शाम नेहरू नगर की रहनेवाली महिला सपना कुमारी के गले से सोने की चेन छीन ली गयी. महिला पैदल घर जा रही थी, इस दौरान पीछे से आये बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मार कर चेन छीन लिया. घटना के समय महिला ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 7:32 AM
पटना : एसकेपुरी थाना क्षेत्र के विवेकानंद पथ में सोमवार की शाम नेहरू नगर की रहनेवाली महिला सपना कुमारी के गले से सोने की चेन छीन ली गयी. महिला पैदल घर जा रही थी, इस दौरान पीछे से आये बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मार कर चेन छीन लिया.
घटना के समय महिला ने शोर मचाया और इस पर आसपास मौजूद लोगों ने बाइक पर पीछे बैठे छिनैत को पकड़ लिया. जबकि, बाइक चालक भाग निकला. लोगों ने उसकी जम कर धुनाई की और एसकेपुरी पुलिस को बुला कर उसे सौंप दिया. दरअसल पकड़े गये आरोपित की पहचान संतोष चौधरी के रूप में हुई है. पूछताछ में पता चला है कि वह कई बार जेल जा चुका है. उसके खिलाफ दीघा समेत अन्य थानों में करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. पुलिस उसके दूसरे साथी की तलाश कर रही है. पुलिस ने महिला से छीना गया चेन बरामद कर लिया है. आरोपित को मंगलवार को जेल भेज दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version