पटना एम्स में अगले सप्ताह से बच्चों की भी एमआरआइ
पटना : पटना एम्स में अगले सप्ताह से बच्चों की भी एमआरआइ जांच होने लगेगी. एम्स में अभी केवल व्यस्कों का ही एमआरआइ टेस्ट होता है. मंगलवार को यहां एनेस्थेसिया की नयी मेडिसिन आयेगी, जो बच्चों के लिए विशेष तौर पर बनायी गयी है. अस्पताल के विशेषज्ञ पहले इसका टेस्ट करेंगे फिर बच्चों पर अगले […]
पटना : पटना एम्स में अगले सप्ताह से बच्चों की भी एमआरआइ जांच होने लगेगी. एम्स में अभी केवल व्यस्कों का ही एमआरआइ टेस्ट होता है. मंगलवार को यहां एनेस्थेसिया की नयी मेडिसिन आयेगी, जो बच्चों के लिए विशेष तौर पर बनायी गयी है.
अस्पताल के विशेषज्ञ पहले इसका टेस्ट करेंगे फिर बच्चों पर अगले सप्ताह से ट्रायल कराया जायेगा. मालूम हो कि एम्स प्रदेश का तीसरा सरकारी संस्थान है, जहां एमआरआइ की सुविधा इसी महीने की आठ तारीख से उपलब्ध हुई है. इससे पहले पीएमसीएच और आइजीआइएमएस में पीपीपी मोड पर एमआरआइ की सुविधा बहाल की गयी थी. एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ उमेश भदानी ने बताया कि हम यह हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि संस्थान में बच्चों की भी एमआरआइ करायी जाने लगे. एम्स में एमआरआइ जांच की क्या फीस होगी, अभी तय नहीं की गयी है.