15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच: इमरजेंसी वार्ड में बढ़ेंगे 100 बेड

पटना : पीएमसीएच का इमरजेंसी वार्ड मार्च, 2018 तक 200 बेडों का हो जायेगा. यहां 9.5 करोड़ रुपये की लागत से 100 नये बेडों की सुविधा बढ़ाई जायेगी, इसमें 35 आइसीयू, जबकि 65 इमरजेंसी बेड होंगे. सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने पीएमसीएच प्रशासन के साथ इसके निर्माण की समीक्षा की और 12 माह […]

पटना : पीएमसीएच का इमरजेंसी वार्ड मार्च, 2018 तक 200 बेडों का हो जायेगा. यहां 9.5 करोड़ रुपये की लागत से 100 नये बेडों की सुविधा बढ़ाई जायेगी, इसमें 35 आइसीयू, जबकि 65 इमरजेंसी बेड होंगे. सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने पीएमसीएच प्रशासन के साथ इसके निर्माण की समीक्षा की और 12 माह के भीतर मार्च, 2018 तक इसे तैयार करने के निर्देश दिये.
पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड और बच्चा वार्ड इमरजेंसी के विस्तारीकरण की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर निगम को जिम्मेवारी दी गयी है. कंपनी को 15 दिनों के भीतर एस्टीमेट बनाकर निविदा निकालने का निर्देश दिया गया है. योजना के तहतदो नये ओटी व तीन नये लिफ्टका निर्माण भी किया जाना है. किशोरने कहा कि पीएमसीएच में सिवरेजके काम को भी गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. इस कारण से परिसर में गंदगी बनी रहती है. बैठक में पीएमसीएच प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा, अधीक्षक डाॅ लखींद्र प्रसाद सहित बीएमएसआइसीएल व भवन निर्माण के प्रतिनिधि मौजूद थे.
योजना के तहत पीएमसीएच इमरजेंसी के अर्द्धनिर्मित दूसरे व तीसरे तल को विस्तारित कर 100 अतिरिक्त बेड बनेंगे.
100 इमरजेंसी बेडों में से 35 आइसीयू बेड तथा 65 बेड इमरजेंसी वार्ड बेड होंगे.
बीएमएसआइसीएल के प्रतिनिधि तथा परियोजना परामर्शी कपूर एंड एसोसिएट को निर्देश दिया गया कि योजना में इमरजेंसी में दो अतिरिक्त ओटी का निर्माण होगा, यह सुनिश्चित किया जाये कि सभी ओटी एक ही फ्लोर पर हों.
शिशु रोग विभाग में भी 40 बेड के इमरजेंसी का निर्माण किया जाये और इसका डीपीआर आयुक्त के समक्ष रखा जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें