किसानों के विकास के लिए नीतीश कुमार तत्पर : संजय
पटना : प्रदेश जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि किसानों के विकास के लिए नीतीश कुमार तत्पर हैं. किसानों को केसीसी से लेकर किसानों को सिंचाई के लिए 24 घंटे में 20 घंटे बिजली देने की बात हो या हेल्थ बीमा की बात नीतीश कुमार ने किसानों को […]
पटना : प्रदेश जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि किसानों के विकास के लिए नीतीश कुमार तत्पर हैं. किसानों को केसीसी से लेकर किसानों को सिंचाई के लिए 24 घंटे में 20 घंटे बिजली देने की बात हो या हेल्थ बीमा की बात नीतीश कुमार ने किसानों को सुकून दिया है. बिहार के विकास के लिए नीतीश कुमार सदैव प्रयासरत रहते हैं.
जबकि, केंद्र सरकार किसानों की जमीन को औने-पौने दाम में अडानी-अंबानी जैसे लोगो को देने की साजिश कर रही है. बिहार के किसानों के लिए खाद का कोटा केंद्र सरकार ने कम करके किसानों के साथ छल किया है. सिंह ने कहा कि तीन बड़ी सिंचाई परियोजनाएं इस साल पूरी हो जायेंगी. इससे करीब 66500 हेक्टेयर में सिंचाई का पानी मिलने लगेगा. पुरानी नहर परियोजनाओं के रखरखाव के लिए नयी नीति बनाने का भी निर्णय लिया है.