पटना : एक हजार और पांच सौ रुपये के पुराने नोट बदलने के लिए अब भी हर दिन सैकड़ों लोग रिजर्व बैंक पहुंच रहे हैं, लेकिन उनको निराश ही हाथ लग रही है. इसमें केवल राजधानी के लोग ही नहीं दूसरे जिलों के भी लोग शामिल हैं. सोमवार को भी पुराने नोट नहीं बदले जाने के कारण लोगों में काफी आक्रोश देखा गया. इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं.
लोगों को कहना था कि सरकार ने एलान किया था 31 मार्च तक पुराने नोट रिजर्व बैंक में बदले जा सकेंगे, लेकिन यहां के अधिकारियों को कहना है कि पुराने नोट बदलने का काम बंद हो गया है. उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक में 30 दिसंबर तक पुराने नोट बदले गये थे. उसके बाद एक जनवरी से पुराने नोट बदलने का काम बंद हो गया है. अधिकारियों का कहना है कि लाेगों को यह परेशानी वित्त मंत्री के एलान के बाद हुआ, क्योंकि नोटबंदी के दौरान उन्होंने कहा था कि पुराने नोट 31 मार्च तक बदले जा सकते हैं, लेकिन उसके बाद कोई एलान नहीं किया गया. रिजर्व बैंक के अनुसार आम आदमी 30 जून,2017 के बाद दस से अधिक संख्या में एक हजार या पांच सौ रुपये के पुराने नोट नहीं रख सकते हैं. वहीं, स्टडी या शोध कार्य में लगे छात्र 25 से अधिक नोट नहीं रख सकते हैं.
दस से अधिक संख्या में नोट रखनेवाले लोगों पर सरकार कार्रवाई करेगी न कि रिजर्व बैंक. यह कार्रवाई 30 जून,2017 के बाद होगी. इसके लिए सरकारी स्तर पर जांच-पड़ताल होगी और जांच में दोषी पाये जानेवाले व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जेल तक की सजा हो सकती है. बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि रिजर्व बैंक में पुराने नोट बदलने पर 31 दिसंबर से ही रोक लग गयी है. इस संबंध में बैंक लगातार विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चला रहा है. लेकिन, पुराने नोट बदलने का एलान सरकार है. इसमें रिजर्व बैंक की कोई भूमिका नहीं है.
एक हजार व पांच सौ रुपये के 12 हजार रुपये लेकर आया था, लेकिन बताया जा रहा है कि अब पुराने नोट नहीं बदले जा रहे हैं. टीवी में बताया गया था कि 31 मार्च तक पुराने नोट रिजर्व बैंक में बदले जा सकते हैं, लेकिन यहां के अधिकारी कह रहे हैं कि यहां अब नोट बदलने का काम बंद हो गया है.
उमेश, आरा
आम लोगों को यहीं जानकारी है कि 31 मार्च तक 1000 व 500 रुपये के पुराने नोट बदले जायेंगे. इसी के तहत आज रिजर्व बैंक आया, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि एक जनवरी से ही आम आदमी के लिए पुराने नोट बदलने का काम बंद हो चुका है. सरकार ही कुछ कर सकती है.
मोहम्मद फिरोज, सीवान