संपतचक के चार वार्ड खुले से हुए शौचमुक्त

फुलवारीशरीफ : मंगलवार को संपतचक की सोना गोपालपुर पंचायत के वार्ड नंबर चार और छह, तारणपुर कंडाप पंचायत के वार्ड नंबर सात व आठ को पूरी तरह से खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया. इसकी जानकारी जीविका की प्रखंड परियोजना प्रबंधक शिखा गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि संपतचक में अब तक 180 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2017 6:57 AM

फुलवारीशरीफ : मंगलवार को संपतचक की सोना गोपालपुर पंचायत के वार्ड नंबर चार और छह, तारणपुर कंडाप पंचायत के वार्ड नंबर सात व आठ को पूरी तरह से खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया. इसकी जानकारी जीविका की प्रखंड परियोजना प्रबंधक शिखा गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि संपतचक में अब तक 180 नये शौचालय का निर्माण कराया जा चुका है. इसके अलावा कुल 1100 घरों को पूरी तरह से शौच मुक्त घोषित किया गया है.

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंज बिहारी ने खुले में शौच मुक्त कराये गये वार्ड के वार्ड सदस्यों को सम्मानित भी किया. साथ में सीमा, तारा, अमृता आदि मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version