कनीय अभियंताओं का गृह जिलों में नहीं होगा ट्रांसफर

पटना : जल संसाधन विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि कनीय अभियंताओं का स्थानांतरण उनके गृह जिलों में किसी हाल में नहीं होगा. अपने इस फैसले पर विभाग ने अमल करना भी शुरू कर दिया है. मंगलवार को विभाग ने तीन कनीय अभियंताओं का स्थानांतण आदेश जारी तो कर दिया, परंतु उन्हें उनके गृह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2017 7:01 AM
पटना : जल संसाधन विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि कनीय अभियंताओं का स्थानांतरण उनके गृह जिलों में किसी हाल में नहीं होगा. अपने इस फैसले पर विभाग ने अमल करना भी शुरू कर दिया है. मंगलवार को विभाग ने तीन कनीय अभियंताओं का स्थानांतण आदेश जारी तो कर दिया, परंतु उन्हें उनके गृह जिलों में पदस्थापित नहीं किया गया.
कनीय अभियंताओं ने अपने-अपने गृह जिलों में अपने ट्रांसफर के लिए महीनों से आवेदन दे रखा था. विभाग ने कनीय अभियंता देवेंद्र कुमार सिंह को सहरसा से पटना-खगौल, राजकिशोर कुमार को मुजफ्फरपुर से पटना और धर्मेंद्र प्रसाद को आरा से पडरौना स्थानांतरित किया गया है. तीनों कनीय अभियंताओं का गृह जिला क्रमश: गोपालगंज, मधुबनी और नालंदा है.

Next Article

Exit mobile version