चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों पर दिल्ली में चर्चा, बुद्धिजीवियों-गांधीवादियों से मिले सीएम नीतीश

नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को बिहार भवन में बुद्धिजीवियों और गांधीवादी चिंतकों से मुलाकात की और चंपारण सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरे होने पर साल भर तक आयोजित होनेवाले सम्मेलनों और सेमिनारों पर चर्चा की. साल भर तक चलनेवाले इन कार्यक्रमों की रूपरेखा किस प्रकार से बनायी जाये और इसमें किस-किस तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2017 7:25 AM
नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को बिहार भवन में बुद्धिजीवियों और गांधीवादी चिंतकों से मुलाकात की और चंपारण सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरे होने पर साल भर तक आयोजित होनेवाले सम्मेलनों और सेमिनारों पर चर्चा की. साल भर तक चलनेवाले इन कार्यक्रमों की रूपरेखा किस प्रकार से बनायी जाये और इसमें किस-किस तरह के विषयों को समाहित किया जाये, इस पर उन्होंने विचार-विमर्श किया. दिल्ली में रहनेवाले कई गांधीवादियों ने भी सीएम से मुलाकात कर अपने सुझाव दिये.
गौरतलब है कि चंपारण सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार की ओर से ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाने की तैयारी है, जिससे कि देश-विदेश के लाेग चंपारण के विषय में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के साथ ही गांधी के सपनों और आदर्शों को भी आत्मसात कर पाये. मालूम हो कि मुख्यमंत्री ने राज्य में लागू की गयी पूर्ण शराबबंदी को चंपारण सत्याग्रह और गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश पर्व को समर्पित किया है.

Next Article

Exit mobile version