पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम चंपारण के राजकीय मध्य विद्यालय गौनाहा में खाना बनाने के दौरान हुई मौत को गंभीरता से लेते हुए इसके जांच के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने मृतका के परिजन को चार लाख अनुग्रह अनुदान देने का भी निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने घटना पर संवेदना जताते हुए इसकी जांच के लिए घटनास्थल पर वरीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी को भेजा. जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी.
गौरतलब हो कि गौनाहा के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भितिहरवा में एमडीएम बनाने के दौरान चावल के गरम पानी(माड़) में गिर कर झुलसी कक्षा दो की छात्रा शुभम कुमारी की मौत हो गयी है. घटना खेल के दौरान दो छात्राओं के आपस में उलझ जाने के कारण हुई. घटना के बाद स्कूल के एचएम व सभी शिक्षक स्कूल बंद कर फरार हो गये हैं. इधर, घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने नरकटियागंज-गौनाहा मार्ग को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. मामले को लेकर पूरे इलाके में तनाव है. आक्रोशित लोग डीएम की बुलाने की मांग पर अड़े रहे. बाद में नरकटियागंज एसडीएम के लिखित आश्वासन के बाद लोगों ने जाम समाप्त किया.