पटना का तीन डिग्री सेल्सियस गिरा पारा
पटना : पटना के अधिकतम पारा में दो डिग्री गिरावट हुई है और बुधवार को पटना का तापमान 31.2 डिग्री रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटे तक दिन व रात के तापमान में कोई गिरावट नहीं होगी. मंगलवार को कुछ राज्यों में बर्फबारी होने से हवा भी चली, जिसके कारण देर शाम […]
पटना : पटना के अधिकतम पारा में दो डिग्री गिरावट हुई है और बुधवार को पटना का तापमान 31.2 डिग्री रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटे तक दिन व रात के तापमान में कोई गिरावट नहीं होगी. मंगलवार को कुछ राज्यों में बर्फबारी होने से हवा भी चली, जिसके कारण देर शाम में हल्की कनकनी भी रही.
फिलहाल एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू के आस-पास है, जो दो-तीन दिनों में बिहार पहुंच सकता है. अगर ऐसा होगा, तो रात व दिन के पारा में गिरावट होगी. मंगलवार को सभी जिलों में अधिकतम पारा बढ़ा था, लेकिन बुधवार को सभी जिलों में गिरावट हुई.