Advertisement
बालू पांच रुपये प्रति घन फुट महंगा
अवैध खनन पर लगाम के बाद बढ़ायी कीमत पटना : पुलिस की ओर से राज्य में अवैध बालू खनन पर लगाम लगाने के लिए लगातार किये जा रहे छापे का असर अब दिखने लगा है. जैसे ही सोन व गंगा बालू के अवैध खनन को बंद करने के लिए बिहटा, मनेर व गंगा घाटों पर […]
अवैध खनन पर लगाम के बाद बढ़ायी कीमत
पटना : पुलिस की ओर से राज्य में अवैध बालू खनन पर लगाम लगाने के लिए लगातार किये जा रहे छापे का असर अब दिखने लगा है. जैसे ही सोन व गंगा बालू के अवैध खनन को बंद करने के लिए बिहटा, मनेर व गंगा घाटों पर दबिश बढ़ायी है, इसके बाद से बालू के दामों में चार से पांच रुपये प्रति घन फुट तक दाम बढ़ गये हैं.
बिल्डर एसोसिएशन के बिहार चेप्टर के अध्यक्ष मणिकांत ठाकुर व उनके सहयोगी संजय कुमार के बताया कि बीते दस दिनों से बालू के दाम में उछाल जारी है. अभी चार से पांच रुपये बढ़ाने के बाद प्रति ट्रैक्टर जहां 3500 प्रति ट्रैक्टर बालू के दाम थे, उनकी कीमत 4000 रुपये प्रति ट्रैक्टर हो गयी है. ट्रक में 300 घन फुट बालू आता है, तो अब कीमत 10500 रुपये से बढ़ कर 12000 रुपये प्रति ट्रक हो गयी है. उन्होंने बताया कि अभी अगर इस तरह की स्थिति रही तो आगे और दाम बढ़ सकते हैं.
मनेर. बुधवार को वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने मनेर दियारे की कई जगहों पर अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ छापेमारी की. छापेमारी व पुलिस के आने की जानकारी किसी तरह बालू उठाव करने वालों व नाविकों को मिल गयी और वे मौके से फरार हो गये.
छापेमारी के क्रम मनेर पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा. पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि रात के अंधेरे में जेसीबी तथा पोकलेन मशीनों से अवैध तरीके बालू उत्खनन माफियाओं के द्वारा कराया जाता है. सुबह होते ही बालू उत्खनन कार्य बंद कर दिया जाता है. इसके अलावा किसानों के खेतों को भी कटा कर उक्त लोगों के द्वारा बालू उत्खनन किया जाता है. पुलिस ने सुअरमरवां, चौरासी, हल्दीछपरा संगम आदि जगहों पर छापेमारी की.
बालू लदे चार व नो इंट्री में आया एक ट्रैक्टर जब्त
पटना सिटी. नो इंट्री में ट्रैक्टर के हो रहे परिचालन पर रोक लगाने के लिए बुधवार को चौक थाना की पुलिस ने अभियान चलाया. अभियान के दरम्यान पुलिस ने बालू लदे ओवर लोडेड चार ट्रैक्टरों के साथ नो इंट्री में चल रहे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने बताया कि जब्त बालू लदे ट्रैक्टरों के मामले में उत्खनन विभाग को कार्रवाई के लिए सूचित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement