पीपा पुल पर तैनात किये गये नौ सुरक्षाकर्मी
पटना से हाजीपुर जानेवाले वाहनों को रोकेंगे पटना सिटी : गांधी सेतु के जाम में छोटे वाहनों के बाधारहित परिचालन के लिए गायघाट में बनाये गये पीपा पुल पर अब सुरक्षा प्रहरी भी तैनात कर दिये गये हैं. यातायात एसपी पीके दास ने कहा कि पीपा पुल को तीन जोन उत्तर, दक्षिण व मध्य में […]
पटना से हाजीपुर जानेवाले वाहनों को रोकेंगे
पटना सिटी : गांधी सेतु के जाम में छोटे वाहनों के बाधारहित परिचालन के लिए गायघाट में बनाये गये पीपा पुल पर अब सुरक्षा प्रहरी भी तैनात कर दिये गये हैं. यातायात एसपी पीके दास ने कहा कि पीपा पुल को तीन जोन उत्तर, दक्षिण व मध्य में बांटा गया है. जहां पर अभी तीन पालियों में नौ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
परीक्षा समाप्त होने के बाद 30 और पुलिसकर्मियों को लगाया जायेगा. तैनात पुलिसकर्मियों को पीपा पुल पर सुरक्षित यात्रा व पटना से हाजीपुर जानेवाले वाहनों को रोकने का दायित्व दिया गया है. हालांकि, पटना से हाजीपुर जाने के लिए दुपहिया वाहनों पर यह रोक लागू नहीं होगी. तिपहिया व अन्य वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी, जबकि हाजीपुर से सभी तरह के वाहन पटना आयेंगे. पीपा पुल पर पांच टन से कम क्षमता वाले वाहनों का परिचालन होगा, जबकि मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा.
पटना से हाजीपुर जाने के लिए दूसरा पीपा पुल बनाने का काम चल रहा है, जो मई तक पूरा हो जायेगा. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कनीय अभियंता जंग बहादुर सिंह ने बताया कि पीपा पुल की लंबाई दो किलोमीटर है, जिसे बनाने में लगभग 160 पीपा लगाया गया है. पुल की चौड़ाई 16 फुट है. हालांकि, दो लेन पुल पर बने हैं, जिससे वाहन सरपट आ रहे हैं.