राज्य में बिजली क्षेत्र के काम को पीएम ने सराहा
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में बिजली के क्षेत्र में हुए काम को सराहा है. पहले से स्वीकृत इंदिरा आवासों के निर्माण कार्य को पूर्ण करने को बेहतर बताया. बुधवार को उन्होंने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये राज्य में चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा से ली. ग्रामीण विद्युतीकरण में […]
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में बिजली के क्षेत्र में हुए काम को सराहा है. पहले से स्वीकृत इंदिरा आवासों के निर्माण कार्य को पूर्ण करने को बेहतर बताया. बुधवार को उन्होंने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये राज्य में चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा से ली. ग्रामीण विद्युतीकरण में बिहार में बेहतर काम हुआ है.
केंद्र सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में जो लक्ष्य दिया था उससे
अधिक गांवों में बिहार ने बिजली पहुंचायी. पिछले एक साल में अपूर्ण रहे 13 लाख से अधिक इंदिरा आवासों को बिहार में पूर्ण किया गया है. शहरों के लिए चालू प्रधानमंत्री आवास की भी जानकारी प्रधानमंत्री ने ली. जोगबनी रेलखंड के लिए जमीन अधिग्रहण कार्य में तेजी लाने की बात कही. इस मौके पर नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद भी उपस्थित थे.