profilePicture

केंद्र में है गैर जिम्मेवार सरकार : नवल शर्मा

पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले तीन वर्षों के अपने शासकीय आचरण से यह दिखा दिया है कि आजादी के बाद की यह सबसे निकम्मी और गैर जिम्मेवार सरकार है. शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार को गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई जैसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2017 7:17 AM
पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले तीन वर्षों के अपने शासकीय आचरण से यह दिखा दिया है कि आजादी के बाद की यह सबसे निकम्मी और गैर जिम्मेवार सरकार है.
शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार को गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई जैसी जन समस्याओं से लड़ने के बजाय लोगों को आपस में लड़ाना ज्यादा पसंद है. जिन मुद्दों को आधार बनाकर मोदी सरकार सत्ता में आयी अब उन मुद्दों की याद दिलाने पर विरोधियों को गाली सुननी पड़ रही है. लेकिन, केंद्र सरकार बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों पर भी काम नहीं कर पा रही है. जबकि, केंद्र खुद मान रहा है कि बेरोजगारी दर में इजाफा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version