जनता की हर समस्या का हिसाब लेंगे : यादव
पटना. भाजपा के वरिष्ठ नेता व लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने कहा कि विधानमंडल के बजट सत्र में भाजपा जनता की हर समस्या का हिसाब सरकार से लेगी. अपराध, अराजकता और भ्रष्टाचार के मुद्दों को प्राथमिकता से उठाते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि, बिजली, पानी, स्वच्छता के क्षेत्र में थोथी घोषणाओं […]
पटना. भाजपा के वरिष्ठ नेता व लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने कहा कि विधानमंडल के बजट सत्र में भाजपा जनता की हर समस्या का हिसाब सरकार से लेगी.
अपराध, अराजकता और भ्रष्टाचार के मुद्दों को प्राथमिकता से उठाते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि, बिजली, पानी, स्वच्छता के क्षेत्र में थोथी घोषणाओं पर सरकार को घेरा जायेगा. यादव ने कहा कि राज्य की जनता सत्ता के संरक्षण में फल–फूल रहे अपराध, व्यभिचार और कदाचार से त्रहिमाम कर रही है. पार्टी इसे नजअंदाज नहीं कर सकती. आधा दर्जन से ज्यादा ऐसे मामले सामने आ गये हैं, जिसमें मासूम बच्चियों से दुष्कर्म के आरोप सत्ता से जुड़े नेताओं पर लगे हैं.