पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि सबौर कृषि विश्ववद्यिालय नियुक्ति मामले में जांच जैसे ही अपने अंतिम नतीजे पर पहुचेगी, जो भी दोषी होंगे उन्हें सजा मिलेगी. सिंह ने कहा कि सुशील मोदी राजनीतिक रूप से दृष्टिहीन हो गये हैं. अब उनको राजनीति में कुछ नहीं दिखता है. सुशील मोदी जान लें कि किसी भी मामले में दोषियों के लिए जेल में सीट आरक्षित हो गयी है. ऐसे लोगों को जेल की हवा खानी पडेगी. सिंह ने कहा कि सुशील मोदी अब जांच पदाधिकारी की भूमिका में आ गये हैं.
पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित होकर सुशील मोदी अपनी जांच पर बयान देते हैं. वह फैसला भी सुनाने लगते हैं. वह अपनी राजनीतिक मर्यादा को भी जानें तो बेहतर होता. जांच के लिए सरकार के पास कई एजेंसिया हैं और फैसला सुनाने का हक लोकतंत्र में सिर्फ न्यायालय को है. कानून अपना काम कर रहा है, जो दोषी है वो पकडे जायेंगे. मध्य प्रदेश में व्यापमं घोटाले के रूप में सुशील मोदी को अपने बीजेपी शासित राज्य में ये खूनी खेल नजर नहीं आ रहा था.