शराबबंदी से बिहार में कम हुआ सामाजिक अपराध : रामनाथ कोविंद
पटना : बिहार विधानसभा का आज से बजट सत्र आरंभ हो गया है. बजट सत्र की शुरुआत आज राज्यपाल रामनाथ कोविंद के दोनों सदनों के संयुक्त संबोधन से हुई है. साथ ही आज सदनमेंआर्थिक समीक्षा की पेश की जायेगी. राज्यपाल रमानाथ कोविंद ने कहा किराज्यसरकार की प्राथमिकता बेहतर विधि व्यवस्था को लागू करना है. उन्होंने […]
पटना : बिहार विधानसभा का आज से बजट सत्र आरंभ हो गया है. बजट सत्र की शुरुआत आज राज्यपाल रामनाथ कोविंद के दोनों सदनों के संयुक्त संबोधन से हुई है. साथ ही आज सदनमेंआर्थिक समीक्षा की पेश की जायेगी. राज्यपाल रमानाथ कोविंद ने कहा किराज्यसरकार की प्राथमिकता बेहतर विधि व्यवस्था को लागू करना है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी का असर सूबे में दिख रहा है. शराबबंदी के कारण सूखे में सामाजिक अपराध में कमी आयी है.
राज्यपालरामनाथ कोविंदने कहा कि अपराध नियंत्रण को लेकर वैज्ञानिक प्रयोगशाला का विकास सूबे में हुआ है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य के शहीदों के परिजनों को 11-11लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा.
राज्यपालरामनाथ कोविंद ने कहा कि राज्य में 350 प्रखंडों में इस किसान भवन है. राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए भी ठोस कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वित्तीय संरचना को बेहतर किया है. रामनाथ कोविंद ने कहा कि राज्य में प्रशासनिक संरचना को भी बेहतर किया गया है. साथ ही बिहार के लोगों को भी कईबेहतर कानून दिये गये हैं.