24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : BJP MLA विनय बिहारी का अनोखा अंदाज, हाफ पैंट-गंजी में दंडवत पहुंचे विधानसभा

पटना :बिहारमें लौरिया से भाजपा विधायकएवंभोजपुरी फिल्मों के गायक-कलाकार विनय बिहारी आज अनोखे अंदाज में विधानसभा पहुंचे. आज से शुरू बजट सत्र में भाग लेने के लिएभाजपाविधायक विनय बिहारी हाफ पैंट और बनियान पहनकर दंडवत करते हुए बिहार विधानमंडल पहुंचे. जिससे आसपास के सभी लोग उन्हें ही देखने लगे. विनय बिहारी ने कहा कि मैं […]

पटना :बिहारमें लौरिया से भाजपा विधायकएवंभोजपुरी फिल्मों के गायक-कलाकार विनय बिहारी आज अनोखे अंदाज में विधानसभा पहुंचे. आज से शुरू बजट सत्र में भाग लेने के लिएभाजपाविधायक विनय बिहारी हाफ पैंट और बनियान पहनकर दंडवत करते हुए बिहार विधानमंडल पहुंचे. जिससे आसपास के सभी लोग उन्हें ही देखने लगे. विनय बिहारी ने कहा कि मैं अपने इलाके की सड़क के लिए इस सड़क को दंडवत कर रहा हूं.

गौर हो कि इससे पहले विनय बिहारी ने अपना चोला उतार फेंका था और उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी को अपना कुर्ता और सीएम नीतीश कुमार को पायजामा दे दिया है. उसके बाद वे हाफ पैंट और बनियान पहनकर ही रहते हैं और अपने क्षेत्र में घूम रहे हैं. दरअसल, विनय बिहारी तीन साल से पश्चिम चंपारण जिले के अपने क्षेत्र की महत्वपूर्ण मनुआपुल से योगापट्टी होते हुए नवलपुर रतवल चौक तक की 44 किलोमीटर लंबी सड़क को बनवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इसके लिए वे पथ निर्माण विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिख चुके हैं, पर सड़क नहीं बन सकी है.

विनय बिहारी का कहना है कि कुर्ता भाजपा के विधायक का नहीं, बल्कि भाजपा के मान, सम्मान और प्रतिष्ठा का है. हमारी सड़क का निर्माण कार्य जब शुरू हो जाएगा, तब मैं खुद इसे ससम्मान वापस ले लूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि वहीं पैजामा एक विधायक का नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास और सुशासन का है. पैजामा सीएम को उनके किए हुए वायदों की याद दिलाता रहेगा. उनका कहना है किवे कुर्ता और पायजामा फिर तभी पहनेंगे, जबउनके यहां सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें