#Bihar/सेक्स स्कैंडल केस : कांग्रेस नेता ब्रजेश पांडेय को कोर्ट से नहीं मिली राहत, 27 फरवरी को फिर होगी सुनवाई

पटना : सेक्स स्कैंडल मामले में फंसे बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष ब्रजेश पांडेय को आज कोर्ट से राहत नहीं मिली है.ब्रजेश पांडेयके वकील ने गिरफ्तारी नहीं किए जाने की गुहार लगायी थीजिसे कोर्ट नेआज खारिज कर दिया है. इस मामलेमेंकोर्ट फिर से 27 फरवरी कोसुनवाई करेगा. पूर्व कांग्रेस नेता की नाबालिग बेटी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2017 2:57 PM

पटना : सेक्स स्कैंडल मामले में फंसे बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष ब्रजेश पांडेय को आज कोर्ट से राहत नहीं मिली है.ब्रजेश पांडेयके वकील ने गिरफ्तारी नहीं किए जाने की गुहार लगायी थीजिसे कोर्ट नेआज खारिज कर दिया है. इस मामलेमेंकोर्ट फिर से 27 फरवरी कोसुनवाई करेगा.

पूर्व कांग्रेस नेता की नाबालिग बेटी से यौन शोषण के आरोपों और सेक्स रैकेट चलाने के आरोपों के अप्राथमिक आरोपी कांग्रेस के नेता ब्रजेश पांडेय की गिरफ्तारी पर रोक लगाने की गुजारिश को कोर्ट नेअस्वीकार करते हुए कहाहै कि अब लड़की से दुष्कर्म के आरोपी अॉटोमोबाइल व्यवसायी निखिल प्रियदर्शी और ब्रजेश पांडेय के मामले पर अब एक साथ ही 27 फरवरी को फिर से सुनवाई होगी.

इधर इस मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. ऑटोमोबाइल व्यवसायी निखिल प्रियदर्शी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इससे पहले बुधवार को पुलिस ने कहा था कि छापेमारी जारी है, जल्द ही इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस के मुताबिक यौन शोषण के आरोपों में घिरे पूर्व आइएएस के बेटे निखिल प्रियदर्शी के खिलाफ पुलिस को साक्ष्य मिले हैं. बाकी के तीन प्राथमिकी और एक अप्राथमिकी अभियुक्त के खिलाफ जांच जारी है.

Next Article

Exit mobile version