VIDEO : लालू के DNA में है गाली-गलौज, उनके संस्कार में है जलील करना

पटना : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन विभिन्न मामलों को लेकर सदन के अंदर राजनीति गरम रही. विधान परिषद सदस्य और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने मीडिया से बातचीत में लालू की जमकर क्लास ली. मोदी ने लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं पहले भी कह चुका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2017 7:08 PM

पटना : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन विभिन्न मामलों को लेकर सदन के अंदर राजनीति गरम रही. विधान परिषद सदस्य और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने मीडिया से बातचीत में लालू की जमकर क्लास ली. मोदी ने लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि लालू प्रसाद यादव के डीएनए में ही गाली-गलौज है. उनके डीएनए में गाली-गलौज करना किसी कोजलीलऔरअपमानित करना शामिल है. मोदी ने कहा कि लालू के संस्कारों में इस तरह की बातें शामिल हैं. सुशील मोदी पत्रकारों के उस प्रश्न का जवाब दे रहे थे, जिसमें पत्रकारों ने लालू द्वारा पीएम मोदी पर हमले के बारे में पूछा गया था. मोदी ने कहा कि यूपी चुनाव में लालू एक बाप बेटे की दोस्ती नहीं करा सके. लेकिन गालियां बकने में आगे हैं.

लालू हैं सरकार पर हावी

सुशील मोदी ने साफ कहा कि लालू प्रसाद यादव पूरी तरह सरकारी विभागों पर हावी हैं. मोदी ने कहा कि खासकर राजद कोटे के विभागों की लालू समीक्षा करते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शायद ही राजद कोटे के विभागों की समीक्षा करते हैं. मोदी ने कहा कि लालू का समीक्षा किया जाना तो ठीक है लेकिन विभागों की हालत बहुत खराब है. सुशील मोदी ने कहा कि तीन साल से दवा की खरीद नहीं हुई है.

मीडिया में स्पेस ले रहे हैं लालू

सुशील मोदी ने कहा कि इन दिनों लालू मीडिया में छाए हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहीं दिखायी ही नहीं दे रहे हैं. यह तो काफी चिंता का विषय है. लालू मीडिया में ज्यादा स्पेस ले जा रहे हैं. लालू इन दिनों ट्वीट के गोले दाग रहे हैं. लालू प्रसाद इन दिनों बिहार में अपने पुराने रौब में लौटकर आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version