पटना : बिहार भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विधान परिषद के अपने चेंबर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मेवा लाल चौधरी को बहाल करने से पहले सरकार को सबकुछ पता था. सुशील मोदी ने कहा कि मेवा लाल चौधरी गरदन तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. उन्होंने 500 से ज्यादा गलत बहाली की है और कई मामलों में आरोपी हैं. सुमो ने कहा कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि इतना सबकुछ पता होते हुए भी उन्होंने टिकट क्यों दिया. मुख्यमंत्री को पता था कि मेवालाल घोटाले में संलिप्त हैं फिर क्यों उन्हें बिहार कृषि विवि का कुलपति बनाया गया. सभी जानकारी होने के बाद भी मेवालाल के खिलाफ जांच नहीं करायी गयी. सुशील मोदी ने मेवालाल के गिरफ्तारी की मांग करते हुए इस मामले को सदन में उठाने की बात कही.
मुख्यमंत्री नीतीश पर हमला pic.twitter.com/2DvBn4rf6I
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) February 23, 2017
वहीं दूसरी ओर सुशील मोदी ने कहा कि ब्रजेश पांडेय के मामले को भी पार्टी सदन में प्रमुखता से उठायेगी. उसके अलावा उन्होंने बिहार सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किये.
मेवालाल मामले पर सरकार पर उठा सवाल pic.twitter.com/HZmMLKkQ4p
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) February 23, 2017