पटना : हाल के दिनों में कई बार महागठबंधन के घटक दल राजद के कई विधायकों ने मीडिया में यह बयान दिया था कि तेजस्वी यादव ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. दूसरा कोई बरदाश्त नहीं होगा. उस बयान की चर्चा एक बार फिर आज विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान शुरू हो गयी है. जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मीडिया के सामने अपने बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की मांग इशारों ही इशारों में सही लेकिन कर दी है. राबड़ी ने तेजस्वी के सीएम बनाने की बात की तरफदारी की. साथ ही जब पत्रकारों ने राबड़ी से पूछा तो उन्होंने कहा कि जनता यह मांग कर रही है. उन्होंने कहा कि जनता जो चाहेगी वही होगा.
https://twitter.com/prabhatkhabar/status/834784303498219520
गौरतलब हो कि राजद कार्यकर्ताओं द्वारा तेजस्वी के सीएम बनाने की मांग के बाद लालू ने कहा था कि तेजस्वी भविष्य के मुख्यमंत्री हैं. वहीं दूसरी ओर इससे पूर्व भी विधायक सुरेंद्र यादव, विधायक रामानुज और राजद कोटे से मंत्री चंद्रशेखर ने तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनाने की मांग को जोर-शोर से उठाया था. हालांकि राबड़ी के बयान के बाद तुरंत जदयू ने अपनी प्रतिक्रिया दी और उसे एक तरह की अभिव्यक्ति बता दी. जदयू के श्याम रजक ने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी कुछ भी मांग सकता है. हालांकि जदयू के उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने मीडिया को सफाई देते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है, राबड़ी जी ने मुख्यमंत्री में आस्था जतायी है.