पुनपुन में युवक की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया
मसौढ़ी : पुनपुन पुलिस ने गुरुवार की सुबह मदारपुर-सम्मनचक गांव के बीच स्थित मिल्लकी खंधा से शीशम के पेड़ से लटका 45 वर्षीय युवक का शव बरामद किया.बाद में उसकी पहचान धनरूआ थाना के ओरियारा निवासी केशर मोची के पुत्र अशोक रविदास के रूप में की गयी. इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने […]
मसौढ़ी : पुनपुन पुलिस ने गुरुवार की सुबह मदारपुर-सम्मनचक गांव के बीच स्थित मिल्लकी खंधा से शीशम के पेड़ से लटका 45 वर्षीय युवक का शव बरामद किया.बाद में उसकी पहचान धनरूआ थाना के ओरियारा निवासी केशर मोची के पुत्र अशोक रविदास के रूप में की गयी.
इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को नीचे उतारा. मृतक के पिता ने अज्ञात के खिलाफ अपने पुत्र की हत्या कर शव को पेड़ से लटका देने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है.बताया जाता है कि मृतक इन दिनों मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहा था.
जानकारी के अनुसार अशोक रविदास बीते बुधवार की सुबह अपने घर ओरियारा से निकला था.परिजनों को लगा कि प्रतिदिन की तरह गांव में घूमने निकला है. काफी देर हो जाने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों की बेचैनी बढ़ने लगी.
पूरी रात खोजबीन करने के बाद भी जब कहीं उसका पता नहीं चल पाया, तो परिजन थक-हार कर अत्यधिक रात होने की वजह से सो गये. इधर, गुरुवार की सुबह मृतक के रिश्तेदार सम्मनचक निवासी की नजर पेड़ में टंगे शव पड़ी और उसने शव की पहचान कर इसकी खबर तुरंत परिजनों को दी.
खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया.परिजन भागे-भागे पुनपुन मिल्लकी मौके पर पहुंच गये. इधर, वहां पुनपुन पुलिस ने भी पहुंच कर कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. मृतक के पिता केशर मोची ने अज्ञात के खिलाफ अपने पुत्र की हत्या गला दबा कर करने का मामला दर्ज कराया है.
इधर, पुनपुन थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्या गला दबा कर की गयी है. हालांकि, उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ बताने की बात कही है .
अशोक रविदास राजमिस्त्री का काम करता था. इन दिनों काफी परेशान रह रहा था. ग्रामीणों की मानें, तो बीते एक-दो वर्षों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह अपना काम- धंधा भी छोड़ केवल इधर-उधर घूमते रहता था. सूत्रों की माने तो अशोक ने कर्ज भी ले रखा था.
उससे कर्ज अदायगी नहीं हो पा रही थी. इससे वह काफी परेशान रहता था. साथ ही इसी वजह से उसकी मानसिक हालत भी खराब हो गयी थी. हत्या के पीछे कौन लोग हैं और हत्या क्यों की गयी पुलिस छानबीन कर रही है.शीशम के पेड़ में अशोक का शव गमछी व कुरते के फंदे से लटक रहा था. पुलिस ऐसी आशंका व्यक्त कर रही है कि अशोक की गमछी से हत्यारों ने गला दबा कर उसकी हत्या कर दी और शव को शीशम के पेड़ से लटका दिया.