विक्रमशिला एक्सप्रेस पर पथराव
स्मार्ट सिटी : पब्लिक के सुझाव पर होगा विमर्श, बैठक आज पटना : स्मार्ट सिटी के तहत शहर को कैसे विकसित करना है, इसको लेकर निगम प्रशासन ने निजी एजेंसी के सहयोग से छह प्रस्ताव बनाया है. इसमें शहर को पैन सिटी और एरिया बेस डेवलपमेंट किया जाना है. निगम प्रशासन ने इस प्रस्ताव को […]
स्मार्ट सिटी : पब्लिक के सुझाव पर होगा विमर्श, बैठक आज
पटना : स्मार्ट सिटी के तहत शहर को कैसे विकसित करना है, इसको लेकर निगम प्रशासन ने निजी एजेंसी के सहयोग से छह प्रस्ताव बनाया है. इसमें शहर को पैन सिटी और एरिया बेस डेवलपमेंट किया जाना है. निगम प्रशासन ने इस प्रस्ताव को पब्लिक डोमेन में रखते हुए 28 फरवरी तक सुझाव मांगा है. प्रस्ताव पर अब तक किस-किस तरह के सुझाव आये हैं और कहां-कहां कमियां रह गयी हैं, यह विचार शुक्रवार को प्रमंडल आयुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में होगी. गौरतलब है कि एरिया बेस डेवलपमेंट में छह एरिया का चुनाव किया गया है. इसमें गांधी मैदान व स्टेशन रोड प्रमुख है.
इसके साथ ही बड़े नालों पर सड़क बनाना, ट्रैफिक कंट्रोल रूम, ड्रेनेज व सिवरेज और ठोस कचरा प्रबंधन आदि है. इन प्रस्तावित योजना पर 2424 करोड़ रुपये खर्च किया जाना है. स्मार्ट सिटी में शहर चयनित भी हो जाता है, तो अगले पांच वर्षों में दस सौ करोड़ रुपये ही मिलेंगे और शेष 1414 करोड़ कहां से मिलेगा, इसपर भी चर्चा की जायेगी. 28 फरवरी तक पब्लिक से मिले सुझाव के अनुरूप प्रस्ताव बनाकर एक मार्च को नगर आवास विकास विभाग के प्रधान सचिव व मुख्य सचिव को भेजा जायेगा.