राज्यपाल से मिले सीएम, वीसी नियुक्ति पर हुई चर्चा
पटना : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत के बाद गुरुवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर राज्यपाल रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है, लेकिन राज्यपाल-मुख्यमंत्री के मुलाकात में कई विषयों पर चर्चा हुई. राज्य के विश्वविद्यालयों में कुलपतियों और प्रति कुलपतियों की नियुक्ति […]
पटना : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत के बाद गुरुवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर राज्यपाल रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है, लेकिन राज्यपाल-मुख्यमंत्री के मुलाकात में कई विषयों पर चर्चा हुई.
राज्य के विश्वविद्यालयों में कुलपतियों और प्रति कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर बातचीत की गयी. जल्द ही सभी विवि के लिए स्थायी कुलपति व प्रति कुलपति नियुक्ति होने जा रही है. सर्च कमेटियां कुलपति के लिए चयनित योग्य उम्मीदवारों का साक्षात्कार ले रही है. इस मुलाकात में वर्तमान राजनीतिक हालात, परीक्षाओं के परचा लीक व कदाचार और सबौर कृषि विवि में नियुक्ति में गड़बड़ी मामले पर भी चर्चा की गयी.