बिहार ने मानव शृंखला में बनाया विश्व कीर्तिमान

पटना : बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि नशामुक्ति को लेकर बिहार ने अभूतपूर्व मानव शृंखला बनायी थी. यह विश्व कीर्तिमान है. बिहार विधान परिषद के 185वें सत्र के पहले दिन गुरुवार को वे अपना प्रारंभिक संबोधन दे रहे थे. सभापति ने कहा कि सत्र में जनहित व विकास से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2017 7:28 AM
पटना : बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि नशामुक्ति को लेकर बिहार ने अभूतपूर्व मानव शृंखला बनायी थी. यह विश्व कीर्तिमान है. बिहार विधान परिषद के 185वें सत्र के पहले दिन गुरुवार को वे अपना प्रारंभिक संबोधन दे रहे थे. सभापति ने कहा कि सत्र में जनहित व विकास से संबंधित विषय सदन के पटल पर लाये जायें. सभापति ने कहा कि मानव शृंखला बना कर बिहार ने एक नयी दिशा दी.
350वें प्रकाशोत्सव के सफल आयोजन पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं ने बिहार की प्रशंसा की. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का योगदान उल्लेखनीय है. उन्होंने मधुबनी पेंटिंग के लिए पद्मश्री प्राप्त बऊआ देवी, पद्मभूषण प्राप्त मुंगेर योग विद्यालय के योग गुरु परमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्वती, ग्रेमी अवार्ड प्राप्त तबला बादक संदीप दास को बधाई दी. अंतरिक्ष में एक साथ 104 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण को लेकर इसरो के वैज्ञानिकों को भी बधाई दी.
पटना : विधान परिषद में सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही के संचालन के लिए अध्यासीन सदस्य बनाये गये हैं. विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदस्यों के नामों की घोषणा की. अध्यासीन सदस्यों में प्रो नवल किशोर यादव, राम लषण राम रमण, केदारनाथ पांडेय व देवेशचंद्र ठाकुर शामिल हैं. विधान परिषद में प्रभारी मंत्री राजीव रंजन सिंह ने आर्थिक सर्वेक्षण व भारत के नियंत्रक महालेखाकार के वर्ष 2015-16 के वित्त व विनियोग लेख की प्रति सदन में रखी.
इसके बाद शोक प्रस्ताव कर पूर्व मंत्री स्व रामनंदन सिंह, सुरेंद्र प्रसाद तश्रण, मो एजाजुल हक, पूर्व सांसद स्व किशोरी सिन्हा, पूर्व विधायक स्व प्रमोद कुमार शर्मा व स्व शांति देवी, तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता, फिल्म अभिनेता ओम पुरी व नाव हादसे में मारे गये लोगों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी. सदन की कार्यवाही सोमवार दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

Next Article

Exit mobile version